Breaking News

दरभंगा जिलाधिकारी राजीव रौशन की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति की बैठक आयोजित की गई।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दरभंगा जिलाधिकारी राजीव रौशन की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति की बैठक आयोजित की गई।

वन प्रमंडल पदाधिकारी,दरभंगा  भास्कर चंद्र भारती द्वारा बताया गया कि वायु गुणवत्ता में सुधार हेतु खुले क्षेत्र में अपशिष्ट पदार्थों को फेंकने वायु प्रदूषण के रोकथाम हेतु आम जनों को जागरूक,पर्यावरण के प्रति छात्र/छात्राओं को विद्यालयों में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजित किया जाना है ।

बैठक में बताया गया कि जिला पर्यावरण योजना के अनुरूप प्रतिवेदन नगर निगम दरभंगा एवं पथ निर्माण विभाग पथ प्रमंडल दरभंगा से ही प्रतिवेदन प्राप्त हुआ है।

वही महा प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र दरभंगा,जिला कृषि पदाधिकारी दरभंगा,कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग से प्रतिवेदन अप्राप्त है।

बैठक से अनुउपस्थित रहने को लेकर जिलाधिकारी ने वेतन स्थगित करते हुए स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने उप विकास आयुक्त को वन प्रमंडल दरभंगा से समन्वय करते हुए बड़े पैमाने पर सफल ढंग से पौधारोपण हेतु निर्देशित किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि सरकारी भूमि जो प्रति परती है उस पर पौधा रोपण करायें ।सरकारी कार्यालय में भी पौधा रोपण करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में खुले क्षेत्र में अपशिष्ट पदार्थों को फेंकने एवं जलाने,वायु प्रदूषण के रोकथाम के लिए आमजनों को जागरूक करने,पर्यावरण के प्रति छात्रों को जागरूक करने हेतु विद्यालयों में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम करना,आर्द्रभूमि का संरक्षण,एकल उपयोग प्लास्टिक के बदले वैकल्पिक साधनों का प्रयोग आदि के बिंदुओं पर चर्चा की गई।

जल प्रदूषण से प्रभावित होने वाले छोटी बड़ी नदियां तथा भूगर्भ श्रोतों तथा कुएं, तालाब इत्यादि के जल का वैज्ञानिक विश्लेषण कराना और लोक स्वास्थ्य की दृष्टिकोण से जल की गुणवत्ता में सुधार लाना है।

उन्होंने कहा कि एकल उपयोग प्लास्टिक के बदले वैकल्पिक साधनों यथा-कपड़े/जूट,कागज,बायोडिग्रेडेबल इत्यादि के बने वस्तुओं जैसे कि थैले,कार्टून बक्से,पैकेजिंग के सामान आदि को अधिक से अधिक प्रयोग में लाएं।

बैठक में उप विकास आयुक्त चित्रगुप्त कुमार,अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था राकेश रंजन,उपनिदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *