Desh News

‘गलती हो गई, भारत विरोधियों को हम पनाह देते हैं’; पीएम मोदी के दौरे के अगले दिन ही कनाडा ने स्वीकार की सच्चाई

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

‘गलती हो गई, भारत विरोधियों को हम पनाह देते हैं’; पीएम मोदी के दौरे के अगले दिन ही कनाडा ने स्वीकार की सच्चाई

ओटावा। कनाडा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के बाद अब कबूला है कि खालिस्तान समर्थक आतंकवादियों ने देश में पनाह ले रखी है।  कनाडा की प्रमुख खुफिया एजेंसी कैनेडियन सिक्योरिटी इंटेलिजेंस सर्विस (CSIS) ने पहली बार आधिकारिक तौर पर स्वीकार किया है कि खालिस्तान समर्थक आतंकवादी भारत में हिंसा को बढ़ावा देने, फंड जुटाने और योजना बनाने के लिए कनाडा की धरती का इस्तेमाल कर रहे हैं। CSIS ने बुधवार को अपनी वार्षिक रिपोर्ट जारी की है।

कनाडा की खुफिया एजेंसी सीएसआईएस की रिपोर्ट में साफ तौर से कहा गया है, “खालिस्तानी चरमपंथी मुख्य रूप से भारत में हिंसा को बढ़ावा देने, फंड जुटाने या योजना बनाने के लिए कनाडा को आधार के रूप में इस्तेमाल करना जारी रखे हुए हैं।”

भारत हमेशा करता रहा है आगाह

भारत सालों से कनाडा को आगाह करता रहा है कि वहां खालिस्तानी आतंकवादियों के अड्डा बन हुआ है, लेकिन कनाडा ने तो जैसे आंखें ही मूंद रखी थी। CSIS की रिपोर्ट में कहा गया है कि कनाडा भारत विरोधी तत्वों के लिए एक सुरक्षित पनाहगाह बन गया है।
इसके साथ ही एजेंसी ने यह भी कहा है कि अब जाकर हमें इस बात का इल्म हुआ है कि भारत की ओर से सालों से जताई जा रही चिताएं सच थीं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि 1980 के दशक में कनाडा में राजनीति से प्रेरित हिंसक उग्रवाद (PMVE) का खतरा मुख्य रूप से कनाडा की धरती से पनपे उग्रवाद से आया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *