‘गलती हो गई, भारत विरोधियों को हम पनाह देते हैं’; पीएम मोदी के दौरे के अगले दिन ही कनाडा ने स्वीकार की सच्चाई
‘गलती हो गई, भारत विरोधियों को हम पनाह देते हैं’; पीएम मोदी के दौरे के अगले दिन ही कनाडा ने स्वीकार की सच्चाई
ओटावा। कनाडा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के बाद अब कबूला है कि खालिस्तान समर्थक आतंकवादियों ने देश में पनाह ले रखी है। कनाडा की प्रमुख खुफिया एजेंसी कैनेडियन सिक्योरिटी इंटेलिजेंस सर्विस (CSIS) ने पहली बार आधिकारिक तौर पर स्वीकार किया है कि खालिस्तान समर्थक आतंकवादी भारत में हिंसा को बढ़ावा देने, फंड जुटाने और योजना बनाने के लिए कनाडा की धरती का इस्तेमाल कर रहे हैं। CSIS ने बुधवार को अपनी वार्षिक रिपोर्ट जारी की है।
कनाडा की खुफिया एजेंसी सीएसआईएस की रिपोर्ट में साफ तौर से कहा गया है, “खालिस्तानी चरमपंथी मुख्य रूप से भारत में हिंसा को बढ़ावा देने, फंड जुटाने या योजना बनाने के लिए कनाडा को आधार के रूप में इस्तेमाल करना जारी रखे हुए हैं।”