Bihar news

सिमरी पंचायत के तर्ज पर सभी पंचायतो का हो जिर्णोधार:- मुखिया महासंघ

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सिमरी पंचायत के तर्ज पर सभी पंचायतो का हो जिर्णोधार:- मुखिया महासंघ

दरभंगा जिला मुखिया महासंघ की बैठक जिला अध्यक्ष राजीव कुमार चौधरी की अध्यक्षता में पोलो मैदान स्थित धरना स्थल पर हुई। जिसमें सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि माननीय मुख्यमंत्री से नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा जो पूरे प्रदेश में चल रही है। उस दौरान मुखिया अलग-अलग जगह पंचायत से जुड़े मांगों को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ध्यान आकर्षित करेंगे।

बैठक में उपस्थित मुखिया ने एक सूर में कहा कि मुख्यमंत्री का प्रगति यात्रा का काफी सराहनीय है। मुख्यमंत्री जी जिस पंचायत में जा रहे हैं उस पंचायत का जिर्णोधार हो रहा है। पंचायत का कायाकल्प इसी बहाने हो रहा है। इसके लिए मुख्यमंत्री को महासंघ धन्यवाद देती हैं। दरभंगा आगमन पर महासंघ माननीय मुखमंत्री का स्वागत व अभिनंदन करती हैं एवं दरभंगा के सिंघवारा प्रखंड के सिमरी गांव में जो विकास का कार्य हुआ है उसकी प्रशंसा करती हैं।

बैठक में तय हुआ कि मुख्यमंत्री से इस यात्रा के दौरान मांग करेंगे की सिमरी के तर्ज पर सभी पंचायत का जिर्णोधार हो वहीं पंचायत के अंदर बने हुए पंचायत सरकार भवन को सुचारू रूप से संचालन हो, किसी पंचायत में नल जल की पानी आम लोगों को नहीं मिलती है यह पानी घर-घर तक पहुंचाने की व्यवस्था हो, पंचायत में लगे सोलर लाइट जो लगने के साथ ही बंद है उसे चालू करने की कवायत तेज हो व दोषी एजेंसी पर कार्रवाई हो, वृद्धा, विधवा व विकलांग पेंशन की राशि बढ़ाई जाए, मनरेगा का भुगतान समय पर हो, गरीबों के लिए चल रहे योजनाओं को धरातल पर उतारने आदि की मांग हम इस प्रगति से यात्रा का दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से करते हैं। मौके परबहादुरपुर प्रखंड अध्यक्ष श्याम नंदन यादव, बहेरी प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र यादव, केवटी प्रखंड अध्यक्ष इफ्तिखार अहमद, अलीनगर के महासचिव विप्लव चौधरी, चंद्रावती देवी, हनुमाननगर प्रखंड अध्यक्ष रामजी राम, घनश्यामपुर प्रखंड अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, सिंघवारा प्रखंड अध्यक्ष पप्पू चौधरी सहित कई मुखियागण उपस्थित थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *