Asian Champions Trophy : भारतीय टीम ने चीन को 3-0 से बुरी तरह हराकर जीत से शुरुआत की
Asian Champions Trophy : भारतीय टीम ने चीन को 3-0 से बुरी तरह हराकर जीत से शुरुआत की
नई दिल्ली- भारतीय पुरुष हॉकी टीम (Indian Mens Hockey) ने रविवार को मेजबान चीन को 3-0 से हराकर एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत की। भारत के लिए सुखजीत सिंह (14वें मिनट), उत्तम सिंह (27वें मिनट) और अभिषेक (32वें मिनट) ने गोल किये जबकि चीन एक भी गोल नहीं कर सका।
ओलंपिक में लगातार दूसरा कांस्य पदक जीतने के बाद भारत ने टूर्नामेंट में प्रवेश किया और शुरुआत में मिले मौकों का फायदा उठाया और डिफेंस में भी दमदार प्रदर्शन किया और जीत दर्ज की. पहले क्वार्टर की शुरुआत में सुखजीत ने भारत को बढ़त दिला दी, जबकि दूसरे क्वार्टर की समाप्ति से ठीक तीन मिनट पहले उत्तम सिंह ने बढ़त दोगुनी कर दी और पहले हाफ की समाप्ति पर भारत को 2-0 की बढ़त दिला दी।
खेल दोबारा शुरू होने के दो मिनट बाद ही अभिषेक ने शानदार रिवर्स हिट से गोल किया। भारत सोमवार को पूल 1 में अपने दूसरे मैच में जापान से भिड़ेगा। पिछले साल, भारत ने घरेलू मैदान पर टूर्नामेंट जीता था, जिससे वह इस टूर्नामेंट के इतिहास में चार खिताब जीतने वाली एकमात्र टीम बन गई।अन्य मुकाबलों में मलेशिया ने पाकिस्तान से 2-2 से ड्रा खेला जबकि जापान और कोरिया का मुकाबला 5-5 से ड्रा रहा।
- Telegram पर फॉलो करे – Click Here
- Whats apps Channel फॉलो करे – Click Here
- Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here