जबरन चाची-भतीजे की कराई गई शादी; प्रेम संबंध के शक में महिला और युवक की पिटाई
जबरन चाची-भतीजे की कराई गई शादी; प्रेम संबंध के शक में महिला और युवक की पिटाई
बिहार के सुपौल जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां ग्रामीणों ने एक महिला और उसके पति के भतीजे को अवैध संबंधों के शक में न केवल बेरहमी से पीटा, बल्कि जबरन उनकी शादी भी करवा दी. यह घटना 4 जुलाई को भीमपुर थाना क्षेत्र में हुई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
पुलिस के मुताबिक, भीमपुर इलाके के एक गांव में ग्रामीणों को शक हुआ कि एक महिला और उसके पति का भतीजा आपस में अवैध संबंधों में लिप्त हैं. इसी शक के आधार पर ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया और गांव में सरेआम उनकी पिटाई शुरू कर दी. इतना ही नहीं, उन्होंने युवक को जबरन महिला की मांग में सिंदूर भरने के लिए मजबूर किया, जिससे सामाजिक तौर पर दोनों की शादी मानी जाए.
इस हमले में दोनों को गंभीर चोटें आई हैं. भीमपुर थाना प्रभारी मितलेश पांडेय ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक सभी आरोपी फरार हो चुके थे. इसके बाद घायल युवक के पिता की शिकायत पर आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, जिनमें से अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.