Sports News

बांग्लादेशी स्टार खिलाड़ी ने विराट-रोहित को दिया खास तोहफा, बंगाली भाषा में विराट ने की तारीफ!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बांग्लादेशी स्टार खिलाड़ी ने विराट-रोहित को दिया खास तोहफा, बंगाली भाषा में विराट ने की तारीफ!

Mehidy Hasan Miraz Gifted A Bat to Rohit and Virat: हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच जीता। हालांकि, बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज ने कानपुर टेस्ट मैच की दोनों पारियों में रोहित शर्मा को आउट कर पवेलियन भेजा। इस बीच मेहदी हसन ने रोहित शर्मा और कोहली को एक खास बल्ला गिफ्ट किया है.

रोहित और कोहली दोनों ही इस बल्ले की जमकर तारीफ करते हैं. इस बीच विराट कोहली बंगाली भाषा में बल्ले की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है.

रोहित और कोहली को मिला एक खास बल्ला

मेहदी हसन मिराज ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को एक-एक बल्ला गिफ्ट किया है. रोहित शर्मा को बल्ला देते हुए मेहदी हसन कहते हैं, ”मैं रोहित भाई के साथ हूं और मैंने उन्हें अपनी कंपनी का बल्ला गिफ्ट किया है. यह मेरा सपना था और अब मैं बहुत खुश हूं।”

रोहित ने मेहदी हसन को उनकी नई शुरुआत के लिए बधाई भी दी और कहा, ”मैं मेहदी को लंबे समय से जानता हूं। वह एक अच्छे क्रिकेटर हैं और मुझे गर्व है कि उन्होंने अपना बैट बिजनेस शुरू किया है।’ मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं और उनकी कंपनी की बड़ी सफलता की कामना करता हूं।”

जब मेहदी हसन ने विराट कोहली को बल्ला थमाया तो कोहली ने बंगाली में कहा, ”एमकेएस बैट खूबो भालो अछि” जिसके बाद दोनों खिलाड़ी हंसने लगे. इसके बाद विराट आगे कहते हैं, ”यह बहुत अच्छा बल्ला है। आपको शुभकामनाएं। आप लोग बहुत अच्छे बल्ले बनाते हैं और सभी क्रिकेटरों के लिए बनाते रहिए। अच्छी क्वालिटी का सामान दीजिए।”

हालाँकि, आपको बता दें कि मेहदी हसन मिराज ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर बल्ले बनाने का व्यवसाय शुरू किया है। नाम है एमकेएस स्पोर्ट्स. मेहदी हसन ने ये संबंधित तस्वीरें और वीडियो एमकेएस स्पोर्ट्स के सोशल मीडिया पेज पर शेयर की हैं.

 

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Whats apps Channel फॉलो करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *