हरियाणा में बीजेपी को बड़ा झटका…अशोक तंवर कांग्रेस में शामिल
हरियाणा में बीजेपी को बड़ा झटका…अशोक तंवर कांग्रेस में शामिल
हरियाणा की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है.
पूर्व सांसद अशोक तंवर बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. महेंद्रगढ़ में एक चुनावी रैली के दौरान राहुल गांधी की मौजूदगी में अशोक तंवर दोबारा कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. राहुल गांधी ने उनका पार्टी में स्वागत किया है.
कांग्रेस ने लगातार शोषितों, वंचितों के हक़ की आवाज़ उठाई है और संविधान की रक्षा के लिए पूरी ईमानदारी से लड़ाई लड़ी है।
हमारे इस संघर्ष और समर्पण से प्रभावित होकर आज BJP के वरिष्ठ नेता, पूर्व सांसद, हरियाणा में BJP की कैंपेन कमेटी के सदस्य और स्टार प्रचारक श्री अशोक तंवर… pic.twitter.com/DynuJEleSE
— Congress (@INCIndia) October 3, 2024
अशोक तंवर हिसार से लोकसभा सदस्य और हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके हैं। उन्होंने 5 अक्टूबर 2019 को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद वह आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए।
वह आप की हरियाणा चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष थे। फिर उन्होंने AAP भी छोड़ दी. आप से इस्तीफा देने का कारण कांग्रेस-आप गठबंधन था। इसके बाद जनवरी 2024 में तंवर बीजेपी में शामिल हो गए.
लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने उन्हें सिरसा से टिकट दिया था. लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. लेकिन आज उनकी कांग्रेस में वापसी हो गई है.
- Telegram पर फॉलो करे – Click Here
- Whats apps Channel फॉलो करे – Click Here
- Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here