Bihar news

बिहार: बगहा में घर में मिली 776 लीटर अंग्रेजी शराब; शराबबंदी के बावजूद खुलेआम तस्करी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बिहार: बगहा में घर में मिली 776 लीटर अंग्रेजी शराब; शराबबंदी के बावजूद खुलेआम तस्करी

बिहार में शराबबंदी लागू है, लेकिन इसके बावजूद शराब का अवैध धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा. ताजा मामला बगहा के बथवरिया थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने एक घर में छिपाकर रखी गई 776.8 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है. पुलिस ने मौके से एक व्यक्ति अनिल यादव को गिरफ्तार किया है.

जानकारी के मुताबिक बगहा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बिरती गांव में एक घर में शराब का बड़ा स्टॉक छुपाकर रखा गया है. सूचना मिलते ही एसपी सुशांत कुमार सरोज ने इस पर गंभीरता दिखाई और तुरंत एक विशेष टीम गठित की गई. एएसपी रामनगर दिव्यांजलि जायसवाल के नेतृत्व में छापेमारी दल तैयार हुआ, जिसमें अन्य पुलिस अधिकारी भी शामिल थे.

पुलिस टीम ने जैसे ही अनिल यादव के घर पर दबिश दी, वहां से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के कार्टन बरामद हुए. शराब को प्लास्टिक ड्रम और बोरे में भरकर छुपाया गया था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के आधार पर यह पता लगाने की कोशिश हो रही है कि इस शराब को कहां से मंगाया गया था और किन-किन इलाकों में इसकी सप्लाई की जानी थी.

गौरतलब है कि बिहार में साल 2016 से पूर्ण शराबबंदी लागू है, इसके बावजूद राज्य के अलग-अलग हिस्सों से लगातार अवैध शराब की बरामदगी हो रही है. यह घटना एक बार फिर यह साबित करती है कि तस्करों का नेटवर्क अब भी सक्रिय है और उन पर लगातार निगरानी व कार्रवाई की जरूरत है.

 बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. बथवरीया थाना क्षेत्र में एक घर में भारी मात्रा में शराब छिपाकर रखी गई है. जिसके बाद एक टीम गठित कर छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में शराब के साथ  अनिल यादव को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. शराबबंदी को सख्ती से लागू कराने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. अवैध धंधे में शामिल लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *