Bihar news

मोदी को मां की गाली के विरोध में 4 सितंबर को बिहार बंद; एनडीए ने अपशब्द को चुनावी मुद्दा बनाया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मोदी को मां की गाली के विरोध में 4 सितंबर को बिहार बंद; एनडीए ने अपशब्द को चुनावी मुद्दा बनाया

बिहार के दरभंगा में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मां की गाली देने के विरोध में एनडीए ने बिहार बंद का ऐलान किया है। 4 सितंबर को बीजेपी समेत एनडीए के सहयोगी दल सड़कों पर उतरेंगे। इसकी जानकारी एनडीए घटकदलों के प्रदेश अध्यक्षों ने भाजपा कार्यालय में दी। बंदी सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक रहेगी। इमरजेंसी सेवाएं, रेल आदि बंद के दौरान भी चालू रहेंगी। एनडीए घटक दलों की महिला मोर्चा के द्वारा यह निर्णय लिया गया है।

इस मामले पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा कि राजद और कांग्रेस के द्वारा पीएम की मां पर आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल कराया गया है, इससे पूरा बिहार शर्मसार है। जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने आमलोगों से अपील की है कि बिहार बंद में अपना पूरा सहयोग दें। बंद के दौरान महिला मोर्चा की महिलाएं सड़क पर उतरेंगी।

इस घटना पर मंगलवार को खुद पीएम मोदी का दर्द छलका, उन्होने कहा कि कांग्रेस और राजद के मंच से उनकी मां को गालियां दी गईं। यह उनकी मां का नहीं, बल्कि देश की हर मां-बहन और बेटियों का अपमान है। जीविका बैंक के उद्घाटन के मौके पर अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि मां का जिक्र करते हुए भोजपुरी में कहा कि बिहार में माई के स्थान देवता-पित्तर से भी ऊपर होला।

source – hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *