Bihar: 70 हजार घूस लेते पकड़ा गया क्लर्क, ऐसे हुई गिरफ्तारी
Bihar: 70 हजार घूस लेते पकड़ा गया क्लर्क, ऐसे हुई गिरफ्तारी
Bihar: शिवहर जिले में एक बार फिर बड़ा भ्रष्टाचार सामने आया है. बापूधाम शिवहर से होकर गुजरने वाली नई रेलवे लाइन परियोजना के मुआवजा वितरण में घूसखोरी का खुलासा हुआ है. निगरानी विभाग ने रिश्वत लेते हुए एक लिपिक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
क्या है पूरा मामला?
बताया जा रहा है कि रेलवे परियोजना के लिए शहर और आसपास के इलाकों की जमीन अधिग्रहित की गई थी. अब मुआवजे की राशि जारी की जा रही है. पप्पू तिवारी नामक एक लाभार्थी की 25 डिसमिल जमीन ली गई थी, जिसके बदले उन्हें करीब 35 लाख रुपये मिलना था लेकिन यह रकम पास कराने के बदले लिपिक ने लगातार रिश्वत मांगी. थक-हारकर पप्पू तिवारी ने निगरानी विभाग में शिकायत दर्ज कराई. उनका कहना है कि सिर्फ उनसे ही नहीं, बल्कि इस योजना में शामिल 15 से ज्यादा लोगों से भी 2% तक की रिश्वत मांगी गई है. कई लोगों ने पैसे दिए, तभी उनकी राशि जारी हुई.
अन्य अफसरों के शामिल होने की आशंका
डीएसपी सागर का कहना है कि इतनी बड़ी रकम की रिश्वत केवल एक लिपिक के स्तर पर ली जा रही हो, यह मानना मुश्किल है. शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि इस घोटाले में कई अन्य अफसर भी शामिल हो सकते हैं. गिरफ्तार लिपिक से जिला अतिथि गृह में घंटों पूछताछ की गई, जिसमें कई नाम सामने आए हैं. अब आगे और भी लोगों की गिरफ्तारी संभव है.