Bihar News: आंबेडकर जयंती पर SC/ST परिवारों को नीतीश सरकार ने दे दिया बड़ा तोहफा, मई अंत तक मिलेगी खुशखबरी
राज्य ब्यूरो, पटना। आज 14 अप्रैल से मई के अंत तक चलने वाले डॉ अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के सभी भूमिहीन परिवारों को घर की जमीन के लिए पर्चा उपलब्ध कराया जायेगा। इस संबंध में विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने सभी जिलों के डीएम को पत्र भेजा है.
जिलाधिकारियों को भी मिल गया नया टास्क
अगर तत्काल जमीन उपलब्ध नहीं है तो शिविर में इस श्रेणी के योग्य पात्रों के नाम घोषित किए जाएंगे। संभव होगा तो यह भी बता दिया जाएगा कि उन्हें किस तिथि को पर्चा दिया जाएगा।
डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान का लक्ष्य है कि राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसा कोई अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति का परिवार छूटा ना रहे जिनके पास अपने वास की जमीन उपलब्ध न हो।इस संबंध में जिलाधिकारियों को भी निर्देश दिया गया है कि इस विशेष अभियान की अपने स्तर पर मानिटरिंग करें| राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अधिकारियों की टीम भी लगातार इस अभियान की समीक्षा करेगी।-संजय सरावगी, मंत्री राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग।