बिहार को जुलाई में मिलेगी तीसरी अमृत भारत एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर से इस रूट पर चलेगी
बिहार को जुलाई में मिलेगी तीसरी अमृत भारत एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर से इस रूट पर चलेगी
बिहार को चुनावी साल में एक अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिलने वाली है। राज्य की तीसरी अमृत भारत ट्रेन जुलाई महीने में शुरू होगी। इसका संचालन मुजफ्फरपुर से किया जाएगा। रेलवे ने इसकी तैयारी तेज कर दी है। सोनपुर के डीआरएम विवेक भूषण सूद ने मुजफ्फरपुर जंक्शन का निरीक्षण भी किया है। बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर से हावड़ा (पश्चिम बंगाल) रूट पर नई अमृत भारत एक्सप्रेस को चलाया जाएगा।
डीआरएम विवेक भूषण सूद बुधवार को मुजफ्फरपुर पहुंचे। उन्होंने मुजफ्फरपुर जंक्शन के विभिन्न एरिया का निरीक्षण किया और खासतौर पर प्लेटफॉर्म नंबर 7 और 8 का जायजा लिया। यहां से अमृत भारत ट्रेन का संचालन करने के कयास लगाए जा रहे हैं। मौके पर डीआरएम ने अधिकारियों को तकनीकी तौर पर हर स्तर पर तैयारी को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। बाद में डीआरएम वाशिंग पिट एरिया में पहुंचे। वहां पटरी पर जलजमाव की समस्या उत्पन्न होती है। इसको देखते हुए उन्होंने स्थानीय नाले को दुरुस्त करने का निर्देश दिया।
फिलहाल मुजफ्फरपुर-हावड़ा अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू करने की तारीख निर्धारित नहीं हुई है। रेलवे बोर्ड की ओर से जल्द ही इसका पूरा शेड्यूल जारी किया जाएगा। बता दें कि अभी बिहार में दो अमृत भारत ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। एक दरभंगा से दिल्ली के लिए और दूसरी सहरसा से मुबंई एलटीटी के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस चलाई जा रही है। सहरसा-एलटीटी अमृत भारत ट्रेन मुजफ्फरपुर होकर चलती है।
अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन की खासियत
यह एक नॉन-एसी ट्रेन होती है, जिसमें स्लीपर और अनारक्षित डिब्बे होते हैं। इसके दोनों छोर पर इंजन लगे होते हैं। यह पुश और पुल तकनीक पर चलती है, जिससे इसका स्पीड अन्य एक्सप्रेस और मेल ट्रेनों की तुलना में ज्यादा होती है। इससे सफर में समय कम लगता है। मुजफ्फरपुर से हावड़ा या कोलकाता के लिए वर्तमान में जो ट्रेनें चल रही हैं, उनमें 12 से 14 घंटे का समय लगता है। अमृत भारत ट्रेन से यह सफर 10 घंटे में पूरा किया जा सकेगा।