अभ्यर्थियों की मांग पर नीतीश के मंत्री का बड़ा बयान; BPSC की परीक्षा रद्द हो सकती है अगर…
अभ्यर्थियों की मांग पर नीतीश के मंत्री का बड़ा बयान; BPSC की परीक्षा रद्द हो सकती है अगर…
BPSC Protest: पटना में चल रहे तमाम विरोध प्रदर्शनों और अभ्यर्थियों की मांगों के बीच सरकार की तरफ से बीपीएससी की पूरी परीक्षा रद्द करने को लेकर यह पहला स्पष्ट बयान आया है.
छात्रों से की सरकार पर भरोसा रखने की अपील
BPSC परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर पटना के गर्दनीबाग में कई अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके अलावा जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर लगातार आमरण अनशन पर हैं. बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार सरकार पर हमलावर हैं. पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव भी इस मुद्दे पर काफी सक्रिय हैं. पप्पू यादव ने पहले बिहार में चक्का जाम का एलान भी किया था और इसके बाद 12 जनवरी को बिहार बंद का भी एलान किया गया है. इन तमाम विरोध प्रदर्शनों और अभ्यर्थियों की मांगों के बीच सरकार की तरफ से बीपीएससी की पूरी परीक्षा रद्द करने को लेकर यह पहला स्पष्ट बयान आया है. बिहार सरकार के मंत्री व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने छात्रों से अपील करते हुए कहा, ‘मैं बीपीएससी अभ्यर्थियों से आग्रह करता हूं कि वो सरकार औऱ BPSC पर भरोसा रखें और भटके नहीं.
विपक्ष पर साधा निशाना
इस मुद्दे पर कांग्रेस और लेफ्ट के सदस्यों ने राज्यपाल से मिल कर एक ज्ञापन सौंपा था और यह आग्रह किया था कि हाई कोर्ट के जज की निगरानी में इसकी जांच करवाई जाए. बिहार सरकार के मंत्री की तरफ से यह बयान ऐसे समय में आया है जब सुप्रीम कोर्ट ने बीपीएससी परीक्षा में गड़बड़ी के मामले में हस्तक्षेप करने से इनकार करते हुए याचिकाकर्ताको हाई कोर्ट जाने का आदेश दिया है. दिलीप जायसवाल ने इस मसले पर विपक्षी पार्टियों को भी घेरा औऱ आरोप लगाया कि वो छात्रों के आंदोलन का राजनीतिक फायदा लेना चाहते हैं. दिलीप जायसवाल ने कहा, ‘विपक्ष विकास, रोजगार और अन्य किसी भी मुद्दे पर बातचीत नहीं कर सकता है. इसलिए वो छात्रों के आंदोलन का इस्तेमाल खुद को स्थापित करनेके लिए कर रहे हैं.
BPSC परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर पटना के गर्दनीबाग में कई अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके अलावा जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर लगातार आमरण अनशन पर हैं। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार सरकार पर हमलावर हैं। इधर पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव भी इस मुद्दे पर काफी सक्रिय हैं। पप्पू यादव ने पहले बिहार में चक्का जाम का ऐलान भी किया था और इसके बाद 12 जनवरी को बिहार बंद का भी ऐलान किया गया है। इन तमाम विरोध प्रदर्शनों और अभ्यर्थियों की मांगों के बीच सरकार की तरफ से बीपीएससी की पूरी परीक्षा रद्द करने को लेकर यह पहला स्पष्ट बयान आया है।
13 दिसंबर को हुई थी परीक्षा
बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा 13 दिसंबर 2024 को हुई थी. परीक्षा के दौरान बापू परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों ने पेपर लीक व धांधली का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था. जिसके चलते इस परीक्षा केंद्र पर हुई परीक्षा रद्द कर दी गई थी और 4 जनवरी 2024 को दोबारा आयोजित की गई थी.
सुप्रीम कोर्ट का सुनवाई से इनकार, कहा- हाईकोर्ट जाएं
बता दें कि इस मुद्दे सुप्रीम कोर्ट ने बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा रद्द करने की मांग पर सुनवाई से इनकार कर दिया है. चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि याचिका में रखी गई सभी मांग पर विचार के लिए पटना हाईकोर्ट सक्षम है. बेंच ने कहा कि इन मांगों के लिए सीधे सुप्रीम कोर्ट आने की जरूरत नहीं थी. उन्हें हाईकोर्ट में अपनी बात रखनी चाहिए.
सुप्रीम कोर्ट में यह याचिका आनंद लीगल एड फोरम ट्रस्ट नाम की संस्था की ओर से दायर की गई थी. जिसमें बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए इसे रद्द करने की मांग की गई थी. साथ ही परीक्षा में हुई गड़बड़ी की जांच सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज की निगरानी में सीबीआई से करवाने की मांग की थी.
लाठी चार्ज के लिए जिम्मेदार एसपी, डीएम पर कार्रवाई की मांग
याचिका पर सुनवाई सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस संजय कुमार और केवी विश्वनाथन की बेंच कर रही थी. इस याचिका में प्रदर्शनकारी छात्रों पर हुए लाठी चार्ज का भी जिक्र किया गया था. इसमें लाठीचार्ज के लिए जिम्मेदार एसपी और डीएम पर कार्रवाई की मांग की गई थी.