BPSC Exam Date : बिहार लोक सेवा आयोग ने 71वीं पीटी समेत दो परीक्षाओं की तारीख बदली, देखें पूरी जानकारी
BPSC Exam Date : बिहार लोक सेवा आयोग ने 71वीं पीटी समेत दो परीक्षाओं की तारीख बदली, देखें पूरी जानकारी
बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के काम की खबर है। आयोग ने 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा और सहायक प्रशाखा पदाधिकारी परीक्षा की तिथि की अंतिम रूप से घोषणा कर दी गई है। 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता 13 सितंबर 2025 को को निर्धारित की गई है। वहीं सहायक प्रशाखा पदाधिकारी 10 सितंबर को ली जाएगी।
बिहार लोक सेवा आयोग ने अधिसूचना जानकारी कर दोनों परीक्षा के तारीखों की जानकारी दी। परीक्षा नियंत्रक की ओर से जारी इस अधिसूचना में कहा गया कि एकीकृत 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा एवं सहायक प्रशाखा पदाधिकारी परीक्षा के आयोजन तिथि में अपरिहार्य कारणवश आंशिक रूप से परिवर्तन किया गया है। पहले पीटी परीक्षा की 10 सितंबर को और एएसओ की परीक्षा 13 सितंबर को होनी थी। लेकिन, अब 71वीं पीटी परीक्षा 13 सितंबर और एएसओ की परीक्षा 10 सितंबर को ली जाएगी।
एक पद के लिए 360 से अधिक दावेदार
परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अंतिम तिथि 30 जून तक कुल 4,70,510 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन सबमिट किया है। मात्र अंतिम तिथि 30 जून को 83,133 अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन समर्पित किया गया। इतने आवेदन आने के बाद प्रत्येक पद के लिए औसतन 362 अभ्यर्थी दावेदार होंगे, जिससे साफ है कि चयन प्रक्रिया बेहद प्रतिस्पर्धात्मक रहने वाली है। प्रारंभिक परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के चरणों से गुजरने के बाद ही उम्मीदवारों का अंतिम चयन होगा। प्रारंभिक परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी। इसमें कुल 150 अंकों का सामान्य अध्ययन का एक ही पेपर होगा। यह केवल स्क्रीनिंग परीक्षा है, इसकी अवधि दो घंटे की होगी। प्रारंभिक परीक्षा के अंकों को अंतिम मेरिट में शामिल नहीं किया जाता है। इस परीक्षा के माध्यम से प्रशासनिक सेवा, पुलिस सेवा, वित्त सेवा, आपूर्ति सेवा, योजना प्राधिकरण, वाणिज्यिक कर, निबंधन, परिवहन, नगर कार्यपालक अधिकारी, शिक्षा सेवा, जिला समन्वयक जैसे विभिन्न प्रतिष्ठित पद शामिल हैं।