भाई-बहन को एक ही विभाग में मिली सरकारी नौकरी, सीएम मान ने एक साथ दिए नियुक्ति पत्र
भाई-बहन को एक ही विभाग में मिली सरकारी नौकरी, सीएम मान ने एक साथ दिए नियुक्ति पत्र
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को फिर युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे. स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज 293 युवाओं को रोजगार दिया गया। सीएम मान ने कहा कि वे अब तक करीब 44974 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंप चुके हैं लेकिन विरोधी आज भी इसे मानने को तैयार नहीं हैं.
इस दौरान दो भाई-बहनों को भी नौकरी मिल गयी है. आज उन्हें तत्काल नियुक्ति पत्र मिल गये। वे लुधियाना के रहने वाले हैं. दोनों का कहना है कि उन्होंने एक ही दिन पेपर दिया था और आज एक ही समय पर दोनों को नियुक्ति पत्र मिल गया. उनके माता-पिता बहुत खुश हैं.
यह नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम नगर भवन चंडीगढ़ में आयोजित किया गया है। सीएम भगवंत मान के साथ स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह भी पहुंचे हैं. कार्यक्रम की शुरुआत में सीएम ने सभी युवाओं को बधाई दी. उन्होंने कहा कि पंजाब में अब तक 16 टोल प्लाजा बंद हो चुके हैं. जिसके बाद पंजाबियों को रोजाना 61 लाख रुपये की बचत हो रही है. उन्होंने कहा कि टोल प्लाजा के नाम पर लोगों को लूटा जा रहा है
- Telegram पर फॉलो करे – Click Here
- Whats apps Channel फॉलो करे – Click Here
- Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here