चिराग पासवान बोले- “मैं बिहार का चुनाव नहीं लड़ूंगा; आखिर क्यों बैकफुट पर आए मोदी के हनुमान?
चिराग पासवान बोले- “मैं बिहार का चुनाव नहीं लड़ूंगा; आखिर क्यों बैकफुट पर आए मोदी के हनुमान?
पटनाः बिहार के सियासी गलियार में चुनावी सरगर्मी के बीच बड़ी खबर सामने आई. अब तक बिहार में विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ताल ठोकने को तैयार थे, लेकिन रविवार को नालंदा में हुई रैली में अचानक स्टेंड बदल दिया. पहले वो खुद चुनाव लड़ने की बात कह रहे थे, लेकिन अब उन्होंने यू-टर्न ले लिया है. उन्होंने कहा कि मैं बिहार से चुनाव नहीं लडूंगा बल्कि गठबंधन से चर्चा कर उम्मीदवार उतारा जाएगा. ऐसे में चिराग पासवान ने बड़ा सस्पेंस खड़ा कर दिया है. प्रधानमंत्री मोदी के हनुमान कहे जाने वाले चिराग पासवान आखिर क्यों बैकफुट पर आ गए? यह सवाल उठना लाजमी है.
बिहार की राजनीति में इस समय चिराग पासवान काफी चर्चा में हैं. वह रैली और सभाएं कर रहे हैं. इस बीच लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने रविवार को राजगीर में आयोजित ‘बहुजन भीम संकल्प समागम’ को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता डरते हैं और पूछते हैं क्या चिराग पासवान चुनाव लड़ेंगे बिहार से? न मैं टूटने वाला हूं. न मैं झुकने वाला हूं. और डरता तो भैया मैं किसी से नहीं. मैं चुनाव लडूंगा, लेकिन बिहार से चुनाव नहीं लडूंगा. बिहार के लिए चुनाव लडूंगा. उन्होंने कहा कि सभी विधानसभा सीटों पर जाकर चुनाव लड़ने का काम करूंगा. इस दौरान चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव पर भी जमकर हमला बोला.
आखिर क्यों बैकफुट पर आए मोदी के हनुमान?
खुद किया स्पष्ट
चिराग पासवान ने नालंदा के राजगीर में आयोजित बहुजन भीम संकल्प समागम को संबोधित करते हुए कहा कि कहा, “मैं गठबंधन के तहत सभी 243 सीट के लिए चुनाव लडूंगा. उन्होंने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव मैं (चिराग पासवान) बिहार और बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के लिए चुनाव लड़ेंगे. ऐसे में साफ हो गया है कि चिराग खुद चुनाव न लड़कर उम्मीदवार उतारेंगे. जबकि पहले उन्होंने खुद चुनावी समर में उतरने का इशारा किया था. जिसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर दबाव बढ़ने के कयास भी लगाए जा रहे थे.