Bihar news

RJD पर चिराग पासवान का तंज, कहा- ‘बिहार में फिर लौट आएगा जंगलराज!’

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

RJD पर चिराग पासवान का तंज, कहा- ‘बिहार में फिर लौट आएगा जंगलराज!’

Chirag Paswan Targets Tejashwi Yadav: पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजनीतिक बयानबाजियों का दौर शुरू है. नेता अपने विरोधियों पर निशाना साध रहे हैं. उनके दावों और वादों की पोल खोल रहे हैं. हाल ही में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने हाल ही में एक कार्यक्रम में कहा था कि बिहार के लोगों ने नीतीश कुमार को 20 वर्षों का समय दिया है और हमें सिर्फ 20 महीने का समय दे दें. उन्होंने कहा कि हम 5 साल भी नहीं सिर्फ 20 महीने मांग रहे हैं. तेजस्वी के बीस महीने मांगे जाने पर अब केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने पलटवार किया है.

90 के दशक की बर्बादी की याद

पासवान ने कहा, ‘1990 का वो दशक, जब RJD और उनके परिवार ने बिहार को बर्बाद किया, वो यादें हर उस बिहारी के जेहन में हैं, जिन्होंने उस प्रताड़ना को झेला.’ उन्होंने 2005 के बाद जन्मे युवाओं को उस समय की स्थिति के बारे में बताने की जरूरत पर बल दिया. पासवान ने RJD पर बिहारियों को पलायन के लिए मजबूर करने और राज्य को तबाह करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पहली बार वोट देने वाले युवाओं को यह जानना जरूरी है कि उस दौर में बिहार की क्या हालत थी.

महागठबंधन की हार का दावा

पासवान ने महागठबंधन की हार का दावा करते हुए कहा कि विपक्ष अब हार के बहाने ढूंढ रहा है. उन्होंने कहा, ‘अगर विपक्ष सामान्य प्रक्रियाओं को भी संदेह की नजर से देखता है, तो यह साफ है कि उन्होंने अपनी हार मान ली है.’ पासवान ने जोर देकर कहा कि बिहार की जनता जंगलराज को दोबारा नहीं लाएगी.

वोटर लिस्ट को लेकर विपक्ष पर बरसे

वोटर लिस्ट को अपडेट करने की प्रक्रिया पर विपक्ष के सवालों को खारिज करते हुए पासवान ने कहा कि यह एक नियमित प्रक्रिया है, जिसे समय-समय पर अपनाया जाता है. उन्होंने विपक्ष पर हर मुद्दे को राजनीतिक रंग देने का आरोप लगाया.

पासवान ने कहा, ‘विपक्ष का किसी भी व्यवस्था या संस्थान पर भरोसा नहीं बचा. यह एक सामान्य प्रक्रिया है, जिसमें कोई फर्जीवाड़ा नहीं होता.’ उन्होंने विपक्ष पर देश को अराजकता की ओर ले जाने का भी आरोप लगाया.

मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा पर तंज

RJD के मुख्यमंत्री उम्मीदवार की घोषणा पर तंज कसते हुए पासवान ने कहा कि यह उनके गठबंधन की आंतरिक बात है, लेकिन अंत में बिहार की जनता ही तय करेगी कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा. उन्होंने दावा किया कि जनता RJD को चुनकर जंगलराज की वापसी नहीं होने देगी.

पासवान ने आपातकाल की तुलना करते हुए कहा कि जैसे देश को इमरजेंसी की सच्चाई बताना जरूरी है, वैसे ही बिहार के जंगलराज का इतिहास भी युवाओं को बताना जरूरी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *