पटना में उफनाई गंगा का सीएम नीतीश ने लिया जायजा; बाढ़ जैसे हालात, अधिकारियों को किया अलर्ट
पटना में उफनाई गंगा का सीएम नीतीश ने लिया जायजा; बाढ़ जैसे हालात, अधिकारियों को किया अलर्ट
बिहार में हो रही बारिश के चलते ज्यादातर नदियां उफान पर हैं। शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन को पूरी तरह तैयार रहने को कहा है। नीतीश गंगा के बढ़ते जलस्तर का निरीक्षण करने पहुंचे थे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि संभावित परिस्थितियों पर पूरी नजर रखें तथा बढ़ते जलस्तर से प्रभावित लोगों को एसओपी के अनुसार जरूरी सहायता उपलब्ध कराएं।
सीएम ने कहा कि गंगा नदी के किनारे वाले क्षेत्रों में बढ़ते जलस्तर को ध्यान में रखते हुए पूरी तरह अलर्ट रहें। गंगा नदी के तटीय इलाकों खासकर निचले क्षेत्रों की स्थिति की लगातार समीक्षा करते रहें और जरूरत पड़ने पर तत्काल रूप से आवश्यक कार्रवाई करें ताकि कोई नुकसान न हो। नासरीगंज घाट, गांधी घाट सहित कई स्थानों पर गंगा नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी दर्ज की गई है तथा नदी की धारा भी बहुत तेज है।
मुख्यमंत्री ने सड़क मार्ग से पटना के आसपास गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर का जायजा लिया। जायजा के क्रम में मुख्यमंत्री ने पटना सिटी के कंगन घाट से दानापुर के नासरीगंज घाट तक गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर का निरीक्षण किया। आपको बता दें पटना में गंगा खतरे के निशान के ऊपर बह रही है। वहीं सोन नदी भी डेंजर प्वाइंट के करीब है। जिसके चलते हाई अलर्ट पहले ही घोषित किया चुका है। पटना के कई ग्रामीण इलाकों में पानी भर गया है। कई गांव भी बाढ़ की चपेट में हैं।