Desh News

और भी सस्ते होंगे इलेक्ट्रिक वाहन, केंद्र सरकार देने जा रही है भारी सब्सिडी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

और भी सस्ते होंगे इलेक्ट्रिक वाहन, केंद्र सरकार देने जा रही है भारी सब्सिडी

इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी: इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने की योजना बना रहे लोगों के लिए भारत सरकार एक अच्छी खबर लेकर आई है। क्योंकि अब केंद्र सरकार ने भी पीएम ड्राइव स्कीम के जरिए ईवी खरीदारों को बड़ी राहत दी है. जानकारी के मुताबिक इस योजना के लिए कुल 10,900 करोड़ रुपये मंजूर किये गये हैं.

इस योजना को शुरू करने के पीछे सरकार का उद्देश्य इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद को प्रोत्साहित करना है। क्योंकि पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से सिर्फ आम आदमी ही परेशान नहीं है. दरअसल इसके लिए सरकार को बड़ी रकम चुकानी पड़ती है.

इस योजना के तहत ई-दोपहिया, ई-थ्री व्हीलर, ई-एम्बुलेंस, ई-ट्रक और अन्य उभरते इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए 3679 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। आसान भाषा में कहें तो इलेक्ट्रिक वाहन अब सस्ते में खरीदे जा सकेंगे।

ऐसे मिलेगी केंद्र सरकार की सब्सिडी: आपको बता दें कि बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं. भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम मंत्रालय ने पीएम संचालित प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी है। इतना ही नहीं, भारी उद्योग मंत्रालय इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों के लिए ई-वाउचर लेकर आ रहा है।

जिसके तहत खरीदार इसका फायदा उठा सकेंगे. जानकारी के मुताबिक, ई-वाउचर डाउनलोड करने का लिंक ईवी खरीदने वाले खरीदार के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा। खरीदार इसे डाउनलोड कर इसका फायदा उठा सकेंगे।

जानकारी के मुताबिक, खरीदार के हस्ताक्षर के बाद इस ई-वाउचर को डीलरों के पास जमा करना होगा ताकि इस योजना के तहत प्रोत्साहन का लाभ उठाया जा सके। इसके बाद इस पर डीलर्स के हस्ताक्षर भी होंगे.

इसके बाद इसे पीएम ई-ड्राइव पोर्टल पर अपलोड करना होगा। हस्ताक्षरित वाउचर खरीदार और डीलर को एसएमएस के माध्यम से भेजा जाएगा। योजना के तहत भुगतान का दावा करने के लिए ओईएम के लिए हस्ताक्षरित ई-वाउचर अनिवार्य होंगे।

 

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Whats apps Channel फॉलो करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *