बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता 75 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, नौकरी देने के नाम पर पीड़ित से की डिमांड
बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता 75 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, नौकरी देने के नाम पर पीड़ित से की डिमांड
खगड़िया में मजदूर के पद पर बहाली के लिए पीड़ित से 75 हजार रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में एसवीयू टीम, पटना ने विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। निगरानी टीम आगे की कार्रवाई के लिए उन्हें पटना ले गई है।
कार्यपालक अभियंता रिश्वत लेते गिरफ्तार : यह रिश्वत मानव बल (मजदूर) के पद पर नियुक्ति के नाम पर मांगी गई थी. अभियंता को खगड़िया स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया गया. इस मामले में पीड़ित शख्स ने खुद निगरानी ईकाई में शिकायत दर्ज कराई थी.
शिकायत के बाद निगरानी विभाग ने की कार्रवाई : इस मामले में ब्रजेश कुमार नामक व्यक्ति ने निगरानी इकाई पटना में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में कहा गया कि ”अभियंता गोपाल कुमार ने विद्युत आपूर्ति प्रशाखा, मानसी में नियुक्ति के लिए 75 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी. सत्यापन के दौरान अभियंता ने खुद कहा कि जब तक राशि नहीं दी जाएगी, तब तक नियुक्ति नहीं की जाएगी.”
रंगे हाथ पकड़ाया, हथियार और दस्तावेज भी बरामद : निगरानी टीम ने राजकुमार सिंह (पुलिस उपाधीक्षक) के नेतृत्व में छापेमारी कर अभियंता को रंगे हाथ पकड़ा. उनके पास से 75 हजार रुपये की रिश्वत राशि बरामद की गई. इस मामले में आवश्यक कागजात और अन्य साक्ष्य भी जब्त किए गए हैं. अब आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
जिले में मचा हड़कंप : कार्यपालक अभियंता की गिरफ्तारी के बाद पूरे जिले के प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है. इस कार्रवाई से अन्य भ्रष्ट अधिकारियों में भी डर का माहौल बना है. निगरानी विभाग की सख्ती से भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की उम्मीद जताई जा रही है.