पहले समर्थन पर दुख अब लीडरशिप पर मुहर, सीएम नीतीश कुमार पर चिराग पासवान के सुर बदल गए
पहले समर्थन पर दुख अब लीडरशिप पर मुहर, सीएम नीतीश कुमार पर चिराग पासवान के सुर बदल गए
केंद्रीय फूड प्रोसेसिंग मंत्री सह लोजपा रामविलास के सुप्रीमो चिराग पासवान ने कहा है कि एनडीए बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा। गठबंधन ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रहा है। चुनाव जीतने के बाद नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे। इससे पहले चिराग पासवान ने बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा था कि दुख है कि ऐसी सरकार को समर्थन दे रहा। चिराग के बयान पर जमकर राजनीति हुई। जीतनराम मांझी ने तो भीड़ गए। जदयू की ओर से भी तीखी प्रतिक्रिया आई थी।
पत्रकारों से बात करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि मेरे शब्दों में बगावत नहीं बल्कि बिहार के लिए चिंता है। कुछ लोग इस पर राजनीति कर एनडीए को कमजोर करना चाहते हैं तो उन्हें सफलता नहीं मिलेगी। एनडीए के सभी दल चट्टानी एकता के साथ एकजुट हैं। उन्होंने कहा कि अगर सरकार में कुछ चिंताजनक बात है तो हम लोग चर्चा करें इस सोच के साथ काम करते हैं। बतौर सहयोगी यह मेरी जिम्मेदारी है। जो लोग साजिश करते हैं कि एनडीए को कमजोर कर अपनी राजनैतिक रोटी सेक लेंगे तो वे भ्रम में ना रहें। मैं 2020 में अकेले चुनाव लड़ा था लेकिन विपक्ष अब जीत नहीं सकता। विपक्ष चाहता है कि अगर गठबंधन का कोई सहयोगी अलग हो जाए तो उन्हें कुछ लाभ मिले तो यह होने वाला नहीं है।
चिराग पासवान ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम लोग चुनाव लड़ रहे हैं। परिणाम आने के बाद एक बार फिर वे सीएम बनने जा रहे हैं। एनडीए एक ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रहा है। मेरे शब्दों में जो बगावत देखना चाहते हैं वे स्पष्ट हो लें कि बिहारी और सहयोगी होने के कारण वे मेरी चिंताएं हैं। उनका समाधान निकालना हम सब की कलेक्टिव जिम्मेदारी है।
पहले भी चिराग पासवान ने नीतीश कुमार की सरकार और बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए थे। लेकिन बाद में डैमेंज कंट्रोल कर लिया। खासकर जीतनराम मांझी के साथ विवाद बढ़ने लगा तो चिराग ने कहा कि वे मुझसे ज्यादा अनुभवी नेता और गार्जियन हैं। इस बार भी पहला रिएक्शन मांझी का ही आया। चिराग ने कहा कि ऐसी सरकार का समर्थन कर रहा इसका दुख है तो मांझी ने ट्वीट कर जवा दिया कि नीतीश कुमार के साथ काम करते हुए मुझे गर्व है। उन्होंने चिराग पासवान को कम अनुभव वाला नेता बताया।