विदेश मंत्री एस. जयशंकर जाएंगे पाकिस्तान, 10 साल बाद कोई भारतीय नेता जाएगा इस्लामाबाद
विदेश मंत्री एस. जयशंकर जाएंगे पाकिस्तान, 10 साल बाद कोई भारतीय नेता जाएगा इस्लामाबाद
नई दिल्ली: शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में भारत भी हिस्सा लेगा. विदेश मंत्री एस. जयशंकर इसके लिए पाकिस्तान जाएंगे. करीब 10 साल बाद कोई भारतीय नेता पाकिस्तान का दौरा करेगा. विदेश मंत्री के तौर पर एस जयशंकर पहली बार इस्लामाबाद जाएंगे. काफी समय से इस बात पर चर्चा चल रही थी कि क्या भारत पड़ोसी देश पाकिस्तान में होने वाली एससीओ बैठक में हिस्सा लेगा या नहीं. अब आखिरकार भारत ने इसमें हिस्सा लेने का फैसला किया है. विदेश मंत्रालय ने इसकी पुष्टि करते हुए शुक्रवार को कहा कि एससीओ बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री एस जयशंकर करेंगे.
एससीओ की बैठक 15 से 16 अक्टूबर के बीच पाकिस्तान में होने वाली है. इस दो दिवसीय बैठक में चीन और रूस जैसे देश भी हिस्सा लेंगे. विदेश मंत्रालय ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि विदेश मंत्री एस जयशंकर के पाकिस्तान में बाकी कार्यक्रम की जानकारी बाद में दी जाएगी.आपको बता दें कि इसमें भारत के अलावा चीन, रूस, पाकिस्तान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान जैसे देश शामिल हैं।
एस जयशंकर से पहले विदेश मंत्री के तौर पर सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान का दौरा किया था. वह ‘हार्ट ऑफ एशिया कॉन्फ्रेंस’ में हिस्सा लेने के लिए इस्लामाबाद पहुंचे थे। इस सम्मेलन में कुल 14 देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। यह सम्मेलन अफगानिस्तान की सुरक्षा को लेकर आयोजित किया गया था. दिलचस्प बात यह है कि बैंकॉक में भारत और पाकिस्तान के बीच शांति वार्ता हुई थी और उसके कुछ ही दिन बाद सुषमा स्वराज ने पाकिस्तानी धरती पर कदम रखा था. सुषमा स्वराज के बाद अब एस जयशंकर 9 साल बाद पाकिस्तान जाने वाले भारत के पहले विदेश मंत्री होंगे.
- Telegram पर फॉलो करे – Click Here
- Whats apps Channel फॉलो करे – Click Here
- Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here