Bihar news

सरकारी स्कूलों की अर्द्धवार्षिक परीक्षा का शेड्यूल जारी, 10 सितंबर से एग्जाम; देखें तिथियां

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सरकारी स्कूलों की अर्द्धवार्षिक परीक्षा का शेड्यूल जारी, 10 सितंबर से एग्जाम; देखें तिथियां

बिहार राज्य के सरकारी विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों के लिए शिक्षण संस्थान स्तर पर अर्द्धवार्षिक परीक्षा का समय सारिणी 10 से 15 सितंबर 2025 तक निर्धारित की गई है।  परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। कक्षा 1 और 2 के छात्रों की परीक्षा मौखिक (oral) रूप में वर्ग शिक्षक द्वारा संचालित की जाएगी, जबकि कक्षा 3 से 8 तक के छात्रों की परीक्षा लिखित (written) रूप में ली जाएगी।

बिहार के सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों की अर्द्धवार्षिक परीक्षा 10 से 15 सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा दो पालियों में संपन्न होगी। कक्षा 1 और 2 के छात्रों की परीक्षा मौखिक रूप में ली जाएगी, जिसे उनके वर्ग शिक्षक द्वारा निर्धारित तिथि पर पूरा किया जाएगा।

कक्षा 1 और 2 के छात्रों की परीक्षा के लिए विषयवार प्रश्न पत्र ई-शिक्षा कोष पोर्टल के माध्यम से सभी विद्यालयों को उपलब्ध कराए जाएंगे। इन्हीं प्रश्नों के आधार पर विद्यालय में मौखिक परीक्षा कराई जाएगी। वहीं, कक्षा 3 के छात्रों के लिए शारीरिक शिक्षा एवं कल्याण तथा कला विषय की परीक्षा विद्यालय स्तर पर आयोजित की जाएगी।

इस परीक्षा में स्कूल स्तर पर ही ग्रेडिंग की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। कक्षा 6 के छात्रों के लिए शारीरिक शिक्षा व कल्याण, व्यावसायिक शिक्षा, कंप्यूटर विज्ञान, तथा कला जैसे विषयों का मूल्यांकन भी विद्यालय स्तर पर किया जाएगा और इन्हीं विषयों में ग्रेडिंग दी जाएगी।

देखें पूरा टेबल

तारीखप्रथम पालीद्वितीय पालीकक्षा
10 सितंबरपर्यावरण अध्ययनसामाजिक विज्ञान/विज्ञान6वीं से 8वीं
11 सितंबरहिंदी (दूसरी भाषा/अहिंदी भाषी के लिए)गणित3वीं से 8वीं
12 सितंबरहिंदी या बांग्लासंस्कृत3वीं से 8वीं / 6वीं से 8वीं
13 सितंबरअंग्रेजीअंग्रेजी1वीं से 2वीं / 3वीं से 8वीं
14 सितंबरउर्दू3वीं से 8वीं
15 सितंबरहिंदी या उर्दू या बांग्लागणित1वीं से 2वीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *