लालू माफी मांगें नहीं तो पूरे बिहार में होगा आंदोलन, इस मुद्दे को लेकर बिहार में सियासत तेज; BJP ने दी चेतावनी
लालू माफी मांगें नहीं तो पूरे बिहार में होगा आंदोलन, इस मुद्दे को लेकर बिहार में सियासत तेज; BJP ने दी चेतावनी
पटना। राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की जन्मतिथि पर बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर की तस्वीर को पैर के पास रखने को लेकर राजनीति नूरा-कुश्ती चरम पर है। भाजपा की ओर से पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं उप मुख्यमंत्री द्वय के उपरांत सोमवार को कई केंद्रीय मंत्रियों ने राजद प्रमुख को घेरा।
वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर मुद्दे को भटकाने का आरोप लगाया। अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने इसे गंभीरतापूर्वक लेते हुए राजद प्रमुख लालू यादव पर माफी मांगने का दबाव बढ़ा दिया है।
बिहार की जनता इनके झांसे में नहीं आने वाली- भाजपा नेता
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि लालू यादव ने अनुसूचित जाति समाज के पूज्य एवं देश के मसीहा डॉ. भीमराव आंबेडकर का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि एक तो लालू माफी नहीं मांग रहे और उनका परिवार मुद्दे को भटका रहा है, लेकिन बिहार की जनता इनके झांसे में नहीं आने वाली है।