‘महागठबंधन की आई सरकार तो चली जाएगी बिजली’, बिजली योजना पर जन संवाद में बोले बीजेपी विधायक
‘महागठबंधन की आई सरकार तो चली जाएगी बिजली’, बिजली योजना पर जन संवाद में बोले बीजेपी विधायक
बिहार में सभी बिजली उपभोक्ताओं को मुफ्त 125 यूनिट बिजली देने को लेकर मंगलवार को एक जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शहर में आयोजित इस कार्यक्रम में जिले के कई आला अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य भर के बिजली उपभोक्ताओं से संवाद किया और योजना के लाभ की जानकारी दी।
कार्यक्रम में शामिल बीजेपी के औराई से विधायक एवं राज्य सरकार के पूर्व मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि एनडीए की सरकार हर क्षेत्र में काम कर रही है, जिसमें बिजली एक अहम उपलब्धि है। आज राज्य के हर घर तक बिजली पहुंच चुकी है और लोग इसका लाभ उठा रहे हैं। यह बदलाव वर्ष 2014 के बाद संभव हुआ, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्ता में आए और बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास कार्य किए।
उन्होंने कहा कि एक समय था जब बिहार में ट्रांसफॉर्मर लगाने के लिए घूस देनी पड़ती थी। उसके बाद भी ट्रांसफॉर्मर नहीं लगते थे, और लग भी जाते थे तो बिजली नहीं आती थी। ग्रामीण इलाकों में लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। आज स्थिति बदल गई है। अब बिजली की कोई कमी नहीं है और मुख्यमंत्री के मुफ्त बिजली देने के ऐलान के बाद लोगों में खुशी का माहौल है। अगर आगे भी अच्छी व्यवस्था और खुशहाली चाहिए तो एनडीए को वोट देकर फिर से सरकार बनाएं। अगर महागठबंधन की सरकार आई तो परेशानी बढ़ जाएगी और बिजली चली जाएगी।
विधायक ने बताया कि उनका क्षेत्र सुदूर इलाका है, जहां राजद सरकार के समय महज 20 प्रतिशत लोगों के पास ही बिजली थी और वह भी समय पर उपलब्ध नहीं होती थी। लोग जुगाड़ कर बिजली का इस्तेमाल करते थे। आज उनके क्षेत्र में पांच फीडर हैं, जिनमें से चार चालू हैं और एक का निर्माण कार्य चल रहा है। यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रयासों से संभव हुआ है।