मध्य प्रदेश के जबलपुर में ट्रेन के दो डिब्बे प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से पहले ही पटरी से उतर गए
मध्य प्रदेश के जबलपुर में ट्रेन के दो डिब्बे प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से पहले ही पटरी से उतर गए
मध्य प्रदेश के जबलपुर रेलवे स्टेशन के पास एक बड़ा हादसा टल गया. सोमनाथ एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतरने से अफरा-तफरी मच गई. ट्रेन की गति धीमी होने से बड़ा हादसा टल गया।
ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित बताये जा रहे हैं. फिलहाल राहत टीम मौके पर पहुंच गई है. इसके अलावा स्थानीय पुलिस और रेलवे अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.
फिलहाल रेलवे ट्रैक पर यातायात बहाल कर दिया गया है. आपको बता दें कि इंदौर-जबलपुर ओवरनाइट एक्सप्रेस के दो डिब्बे प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से पहले ही पटरी से उतर गए.
पश्चिम मध्य रेलवे के सीपीआरओ हर्षित श्रीवास्तव ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, ”इंदौर-जबलपुर ओवरनाइट एक्सप्रेस जो इंदौर से आ रही थी और जबलपुर जा रही थी, जब वह डेड स्टॉप स्पीड में थी, तो उसके दो डिब्बे पटरी से उतर गए। बताया जा रहा है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और अपने घरों के लिए रवाना हो गए हैं।
- Telegram पर फॉलो करे – Click Here
- Whats apps Channel फॉलो करे – Click Here
- Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here