मुंगेर के शंकरपुर में दबंगों ने घर पर चढ़कर की अंधाधुंध फायरिंग, दो महिलाएं घायल; पुलिस जांच में जुटी
मुंगेर के शंकरपुर में दबंगों ने घर पर चढ़कर की अंधाधुंध फायरिंग, दो महिलाएं घायल; पुलिस जांच में जुटी
मुंगेर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव में रविवार देर शाम करीब 7:30 बजे दबंगों ने एक घर पर चढ़कर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। फायरिंग के दौरान गोली के छर्रे लगने से दो महिलाएं घायल हो गईं। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शंकरपुर निवासी मजदूर सनोज यादव के घर पर शराब का धंधा करने वाले सोहिल यादव और उसके सहयोगी पहुंचे और सनोज के भतीजे छोटना को खोजते हुए ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दीं। फायरिंग की आवाज सुनकर घर से बाहर निकली सनोज यादव की पत्नी सरिता देवी और उनके भाई संजीव यादव की पत्नी बेबी देवी को गोली के छर्रे लग गए।
परिजनों के मुताबिक कुछ दिन पहले छोटना का सोहिल यादव से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसी रंजिश में रविवार को सोहिल यादव, सूदन यादव, सुभाष यादव, संतोष यादव और मुन्ना यादव हथियार लेकर घर पहुंचे और हमला बोल दिया।
घटना की सूचना पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष विपिन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है।