ईशान किशन ने गेंदबाजों पर अपना गुस्सा निकालते हुए फिर से शतक जड़ा और टीम इंडिया का दरवाजा खटखटाया.
ईशान किशन ने गेंदबाजों पर अपना गुस्सा निकालते हुए फिर से शतक जड़ा और टीम इंडिया का दरवाजा खटखटाया.
भारतीय क्रिकेट टीम के निवर्तमान विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने एक बार फिर अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। दलीप ट्रॉफी में खेलने आए इस बल्लेबाज ने इंडिया सी के लिए इंडिया बी के खिलाफ इतना जोरदार शतक लगाया कि आलोचकों का मुंह बंद कर दिया.
उम्मीद थी कि ईशान किशन को बांग्लादेश के खिलाफ चुनी गई टेस्ट टीम में जगह मिलेगी लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें मौका नहीं दिया। दलीप ट्रॉफी में खुद को साबित करने उतरे ईशान ने पहले ही मैच में शतक जड़कर इसका जवाब दिया.
ईशान किशन भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी का इंतजार कर रहे हैं. साल 2023 में दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट टीम से हटने के बाद से वह टीम से बाहर हैं. उन्हें घरेलू क्रिकेट में खुद को साबित करने की सलाह दी गई लेकिन वह खेलने नहीं आए.
इसके बाद ईशान किशन को बीसीसीआई के सालाना कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया गया. अब वह घरेलू क्रिकेट में वापसी कर चुके हैं. इससे पहले बुची बाबू ने टूर्नामेंट में झारखंड के लिए खेलते हुए शतक लगाया था और अब उन्होंने दलीप ट्रॉफी में भी शतक जड़ दिया है.
ईशान का जबरदस्त शतक
चोट के कारण दलीप ट्रॉफी के पहले मैच से बाहर रहे इशान किशन ने दूसरे मैच में मौका मिलते ही धमाका कर दिया. उन्होंने इंडिया सी के लिए शानदार शतक लगाया. उन्होंने 120 गेंदों में 14 चौकों और 2 छक्कों की मदद से शतक जड़कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया.
टीम ने 97 रन के स्कोर पर 2 विकेट खो दिए थे और ईशान ने बाबा अपराजित के साथ मिलकर टीम को 300 रन के करीब पहुंचाया। शतक के बाद तेजी से रन बनाने की कोशिश में वह 111 रन के स्कोर पर मुकेश कुमार की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। ईशान किशन ने 126 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौके और 3 छक्के लगाए.
- Telegram पर फॉलो करे – Click Here
- Whats apps Channel फॉलो करे – Click Here
- Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here