Bihar news

नीतीश-BJP के खिलाफ लालू का ‘खुदरा’ अटैक, राजद सुप्रीमो ने बूंद-बूंद से ‘घड़ा’ भरना शुरू किया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नीतीश-BJP के खिलाफ लालू का ‘खुदरा’ अटैक, राजद सुप्रीमो ने बूंद-बूंद से ‘घड़ा’ भरना शुरू किया

पटना: ‘जस-जस सुरसा बदनु बढ़ावा। तासु दून कपि रूप देखावा’, इधर कुछ महीने से राष्ट्रीय जनता दल इसी अंदाज में अपने वोट बैंक को बढ़ाने में जुटा है। किसी बड़े धमाके के अंदाज में नहीं, बल्कि आहिस्ता-आहिस्ता रेस जीतने वाले तरीके से। इधर के कुछ महीनों को देखें तो कई राजनेताओं को मिलाकर अपनी राजनीति को पुख्ता करने में राजद के रणनीतिकार लगे हैं। इन रणनीतिकारों की नजर एनडीए के वोट बैंक पर है। समझिए कैसे…

क्या है रणनीति, समझिए

राजद सूत्रों की माने तो पार्टी पंचायत स्तर से ले कर राजधानी तक अब नए कलेवर में दिखना चाहती है। इस लिहाजन लाइक माइंडेड नेताओं को राजद में शामिल कराने का अभियान जारी है। विधानसभा चुनाव में प्रखंड और जिले के कद्दावर नेता चुनाव प्रभावित करने का दम खम रखते हैं। यही वजह भी है कि जिला से ले कर प्रदेश कार्यालय तक में मिलन समारोह निरंतर एक अंतराल के बाद जारी है। इसको ऐसे समझिए कि लालू प्रसाद यादव थोक भाव में वोट बैंक पाले में करने के बजाए, खुदरा स्टाइल में धीरे-धीरे अपनी पकड़ बनाना चाहते हैं। कोशिश यही है कि चुनाव से पहले बूंद-बूंद इकट्ठा कर वोटों का घड़ा भरा जाए।

कई जदयू नेता राजद में आए

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले मार्च में ही सत्ताधारी जेडीयू को तगड़ा झटका लगा। पार्टी के तीन बड़े नेताओं ने राजद की सदस्यता ग्रहण की। इनमें रामकृष्ण मंडल, दयानंद शर्मा और अविनाश राम सहित कई जदयू नेता शामिल हैं। इसके बाद फिर से जदयू तो तगड़ा झटका लगा। पूर्वी चंपारण के ढाका से जदयू के प्रखंड अध्यक्ष गौहर आलम अपने बहुत से समर्थकों के साथ राजद की सदस्यता ली। ढाका के पूर्व विधायक फैसल रहमान ने इन्हें राजद का सदस्य बनाया।

वैश्य वोटों पर RJD की तेज नजर

पिछले लोकसभा चुनाव की बात करें तो राजद के रणनीतिकार वैश्य और कुशवाहा को साधने में लगे रहे। लोकसभा का परिणाम देखें तो एक हद तक राजद के रणनीतिकार सफल भी रहे। काराकाट,आरा और औरंगाबाद सीट पर महागठबंधन का कब्जा हो गया। इस कड़ी को आगे बढ़ाते राजद के रणनीतिकारों ने भाजपा के वैश्य वोट पर एक बड़ा निशाना साधा है। राजद के रणनीतिकारों ने वैश्यों की पार्टी राष्ट्रीय प्रगति पार्टी को राजद में विलय करा एक चाल चल भी दी है। इस क्रम में अमरकांत साहू ने अपने समर्थकों की उपस्थिति में अपनी पार्टी का विलय राष्ट्रीय जनता दल में किया। साथ साथ इसके बड़ी संख्या में भाजपा एवं अन्य दलों के वैश्य नेताओं ने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव की मौजूदगी में राजद की लालटेन थाम ली। इन नेताओं में रंजना साहू, नरेन्द्र साहू, अरुण गुप्ता का नाम शामिल है।

जदयू के मुस्लिम नेता राजद में

राजद प्रदेश कार्यालय के कर्पूरी सभागार में इसी 16 जून को आयोजित मिलन समारोह में जदयू के प्रदेश सचिव एवं मुस्लिम तेली संगठन के अध्यक्ष मो. हारूण, मो. मुख्तार अपने समर्थकों के साथ RJD में शामिल हो गए। राजद के रणनीतिकार वक्फ बोर्ड संशोधन बिल के दायरे में नाराज उन मुस्लिमों को साधने में लगे हैं जो अन्य दलों में है। वक्फ बोर्ड संशोधन बिल के दायरे में राजद मुस्लिम मतों को समग्रता में महागठबंधन के पक्ष में करने की कवायद में जुटा है। लालू प्रसाद यादव भी इसी फिराक में हैं कि जदयू के नाराज नेताओं को जल्द से जल्द अपने पाले में कर लिया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *