Bihar news

घटनास्थल पर मर्डर सीन रिक्रिएट करने पहुंची मेघालय पुलिस, आरोपियों को भी लाया गया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

घटनास्थल पर मर्डर सीन रिक्रिएट करने पहुंची मेघालय पुलिस, आरोपियों को भी लाया गया

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के इंदौर के व्यवसायी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले ने देशभर में सनसनी मचा दी है. इस मामले में मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी, जो राजा की पत्नी हैं, और चार अन्य सहयोगियों को मेघालय पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पुलिस का दावा है कि सोनम ने अपने पति की हत्या की साजिश रची थी, जो 23 मई 2025 को मेघालय के सोहरा (चेरापूंजी) क्षेत्र में हनीमून के दौरान शुरू हुई.  2 जून को राजा का शव बरामद किया गया था.

मेघालय पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) अब सोनम की मौजूदगी में क्राइम सीन को रिक्रिएट करने की तैयारी कर रही है. यह प्रक्रिया हत्या के तरीके और समय को स्पष्ट करने के लिए महत्वपूर्ण है.  पूछताछ में खुलासा हुआ कि हत्याकांड को महज 18 मिनट में अंजाम दिया गया था. पुलिस को सोनम और सह-आरोपी राज कुशवाह की चैट और रिकॉर्डिंग भी मिली हैं, जो साजिश के सबूत हैं. सोनम को गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया, जबकि अन्य आरोपियों को इंदौर और गाजीपुर से पकड़ा गया. सभी को शिलांग की अदालत में पेश किया गया, जहां उन्हें 8 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया था.

जांच सिर्फ प्रेम त्रिकोण तक सीमित नहीं: मेघालय डीजीपी

मेघालय के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) इदाशीशा नोंगरांग ने सोमवार को कहा कि सोहरा में इंदौर के व्यवसायी राजा रघुवंशी की हत्या की जांच कर रहे जांच अधिकारी प्रेम त्रिकोण को एकमात्र मकसद नहीं मान रहे हैं और वे विभिन्न अन्य पहलुओं को भी ध्यान में रखकर जांच कर रहे हैं.

डीजीपी ने नोंगरांग ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हम जांच कर रहे हैं कि क्या इस मामले में कुछ और भी पहलू हो सकते हैं. यह असामान्य बात है कि शादी के कुछ दिनों के भीतर ही वह (सोनम) अपने पति के प्रति इतनी दुश्मनी पाल बैठी.’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम इस हत्या के सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रहे हैं. हमारे पास पर्याप्त सबूत हैं और सभी पहलुओं को ध्यान में रखा जा रहा है. हमारे पास एक ठोस मामला है.’’

घटनास्थल पर किया जा रहा क्राइम सीन रिक्रिएट

राजा रघुवंशी हत्याकांड में मेघालय पुलिस आरोपियों को घटनास्थल पर ले जाकर क्राइम सीन रिक्रिएट कर रही है. घटनास्थल पर मीडिया को जाने की इजाजत नहीं दी गई है. जिस जगह पर क्राइम सीन रिक्रिएट हो रहा है, ये वहीं जगह है जहां राजा का मर्डर कर राजा को गहरी खाई में फेंक दिया गया था.

आरोपियों को क्राइम सीन पर लेकर पहुंची पुलिस

राजा रघुवंशी की हत्या का क्राइम सीन रिक्रिएट करने के लिए मेघालय पुलिस आरोपियों को घटनास्थल पर लेकर पहुंच गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *