Breaking News

मेरठ मर्डर केस में पड़ोसी और दोस्त ने किए कई बड़े खुलासे….दीवार फांदकर मुस्कान के घर में घुस जाता था साहिल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मेरठ मर्डर केस में पड़ोसी और दोस्त ने किए कई बड़े खुलासे….दीवार फांदकर मुस्कान के घर में घुस जाता था साहिल

मेरठ के सौरभ हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर रखा है. इस मामले में आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं. इस केस में मुख्य आरोपी और मृतक की पत्नी मुस्कान रस्तोगी की एक पड़ोसी ने खुलासा किया है कि साहिल शुक्ला रात को 2-3 बजे उसके घर आया करता था. कई बार बाहर लॉक लगे रहने पर वो दीवार फांदकर घर के अंदर घुस जाता था. वारदात वाले दिन मुस्कान अपने घर के जिस कमरे में गुमसुम बैठा हुई थी, उसी में ड्रम रखा हुआ था, जिसमें सौरभ की लाश पड़ी थी.

अक्सर रात के अंधेरे में मुस्कान के घर आता था साहिल

मुस्कान के घर के ठीक पीछे उसीक पड़ोसी कुसुम रहती है. उसका कहना है कि मुस्कान का व्यवहार अच्छा था. लेकिन उसकी जिंदगी में साहिल के आने के बाद वो पूरी तरह बदल गई थी. साहिल का आना उन लोगों को अच्छा नहीं लगता था. वो अक्सर देर रात अंधेरे में आता था. एक दिन उसने उनके घर पर 7-8 मजदूरों को देखा था. शायद वो लोग ड्रम को ले जाने आए थे, लेकिन सफल नहीं हो पाए और वापस चले गए. इसके बाद उस ड्रम को घर के कमरे में रख दिया गया था.

सौरभ के पैसों से प्यार करती थी मुस्कान, सबसे लड़ती थी

सौरभ राजपूत के दोस्त अक्षय अग्रवाल ने बताया कि ये हैवानियत से भी बड़ी हैवानियत है. मुस्कान और सौरभ की मुलाकात साल 2015 में हुई थी. लेकिन शादी से एक साल पहले हुई थी. मुस्कान बहुत सुंदर है, इसलिए सौरभ उसके पीछे पड़ा रहता था. मुस्कान को सौरभ के पैसों से प्यार था. वो उसके पैसे के कारण उससे जुड़ी थी. वो उसके परिवार को भी ठीक से नहीं रख पाई. वो अक्सर ससुराल वालों से लड़ती रहती थी. उसके चिल्लाने की आवाज पूरे मोहल्ले में गूंजती रहती थी.

जिगरी यार अकेली नहीं

इसके बाद एक के बाद एक नए मामले सामने आते गए. अब दोस्तों का साफ कहना है कि उनके जिगरी यार सौरभ की मौत के जिम्मेदार अकेली मुस्कान नहीं है. बल्कि कोई और भी है. इतना ही नहीं दोस्तों ने कई और चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. करीबी दोस्तों ने बताया कि सौरभ और मुस्कान के बीच बेहद गहरा रिश्ता था और सौरभ उससे बेइंतहा मोहब्बत करता था.

ऐसे शुरू हुई लव स्टोरी

दोस्तों ने बताया कि सौरभ और मुस्कान की प्रेम कहानी सूरत यात्रा के दौरान ट्रेन में शुरू हुई थी. दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर यह रिश्ता प्यार में बदल गया. लेकिन यह रिश्ता दोनों के परिवारों को कभी मंजूर नहीं था. परिवार वालों ने कभी भी सौरभ और मुस्कान के रिश्ते को सपोर्ट नहीं किया. जब दोनों ने शादी करने का मन बनाया तो भागने का फैसला लिया.

मुस्कान-साहिल नहीं इन्होंने मारा

उन्होंने बताया कि परिवार के इनकार की वजह से सौरभ और मुस्कान ने घर से भागने का निर्णय लिया और 1 दिन घर से भाग गए. इस दौरान हमने उनकी मदद भी की थी. इतना ही नहीं, दोस्तों ने तो ये तक बताया कि मुस्कान घर में सिंदूर से अनर्गल बातें लिखती थी. पतंग उड़ाने और पार्टी करने वाले दोस्तों ने मुस्कान और साहिल के लिए बेहद क्रूर सजा की मांग की है. उनका कहना है कि सौरभ की हत्या में मुस्कान के परिवार का हाथ है. खुद को बचाने के लिए बेटी का सरेंडर करवाया है.

साहिल के आने से पूरी तरह बदल गई थी मुस्कान

सौरभ की आर्थिक स्थिति खराब हो गई थी. कई दोस्तों ने उसकी आर्थिक मदद की थी. अक्षय का कहना है कि मुस्कान ने जो किया है, उसके लिए उसे फांसी की सजा मिलनी चाहिए. मुस्कान के एक अन्य पड़ोसी विकास का कहना है कि उसके यहां हर दिन रात को एक युवक आता था. वो सीधा उसके कमरे में चला जाता था. मुस्कान पड़ोसियों से कभी बातचीत नहीं करती थी. कोमल ने बताया कि मुस्कान केवल सामान लेने के लिए ही घर से बाहर आती थी. बेटी को भी बाहर नहीं आने देती थी.

दुनिया से अलग-थलग हो गई थी मुस्कान की जिंदगी

मुस्कान की बेटी कई बार खेलने के लिए बाहर निकलती, तो वो उसे लेकर जबरन कमरे में चली जाती थी. कोमल के मुताबिक, मुस्कान के घर पर एक चोटी वाला लड़का रात के समय अक्सर आता था. मुस्कान की एक और पड़ोसी राधा का कहना है कि उन्होंने पिछले दो वर्षों में मुस्कान को 4 से 5 बार ही घर से बाहर आते हुए देखा है. यहां तक की वह किसी त्योहारों पर भी बाहर नहीं आती थी. उसके घर में कोई रिश्तेदार भी नहीं आता था. वो अक्सर अपने कमरे में अकेले रहती थी.

सौरभ की हत्या कर शव के किए टुकड़े, ड्रम में दफनाया

बताते चलें कि मुस्कान और साहिल ने 3 मार्च की रात को सौरभ की हत्या की थी. इसके बाद 4 मार्च को उसके शव के टुकड़े-टुकड़े करके ड्रम के अंदर सीमेंट में पैक कर दिया था. फिर आराम से हिमाचल प्रदेश के टूर पर निकल गए थे. दोनों सबसे पहले शिमला पहुंचे. वहां से कसोल निकल गए. 10 मार्च को एक होटल में चेक इन किया और 11 मार्च को साहिल का बर्थडे मनाया. उसके बर्थडे का वीडियो भी सामने आ चुका है. इसमें मुस्कान साहिल को केक खिलाकर बर्थडे विश करती दिख रही है.

मुस्कान से तलाक लेना चाहता था सौरभ, लेकिन…

एक और वीडियो है, जिसमें मुस्कान साहिल के साथ होली खेल रही है. दोनों रंग-गुलाल से सराबोर हैं. पुलिस की एक टीम जांच के लिए हिमाचल गई है. उन जगहों पर पूछताछ की जा रही है, जहां दोनों ठहरे हुए थे. मृतक के भाई बबलू ने बताया कि कि सौरभ लंदन से लाखों पाउंड लेकर आया था. मुस्कान हीरोइन बनना चाहती थी. इसलिए घर से एक बार भाग गई थी. इस बात को लेकर तलाक का केस भी फाइल हुआ था. लेकिन तलाक नहीं हो पाया. सौरभ पासपोर्ट रिनुअल के लिए मेरठ आया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *