बिहार चुनाव के लिए नई ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी, ऑनलाइन ऐसे चेक करें अपना नाम
बिहार चुनाव के लिए नई ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी, ऑनलाइन ऐसे चेक करें अपना नाम
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता गहन पुनरीक्षण के बाद नई ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी कर दी है। शुक्रवार को मतदाता सूची के प्रारूप को सभी जिलों में जारी कर दिया गया है। इसे चुनाव आयोग के वोटर सर्विस पोर्टल पर भी अपलोड कर दिया गया है। आधिकारिक वेबसाइट से मतदाता ऑनलाइन भी वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं। अगर उसमें कोई गलती है या नाम नहीं जोड़ा गया है, तो उस पर शनिवार से दावा और आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
निर्वाचन विभाग से शुक्रवार को मिली जानकारी के अनुसार, जिलों में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने सभी ईआरओ, एईआरओ और बीएलओ को प्रारुप सूची सौंप दी है। इसके अलावा जिलों में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर भी उन्हें प्रारुप सूची सौंपी जा रही है। राज्य स्तर पर भी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी।
ऑनलाइन ऐसे चेक करें वोटर लिस्ट ड्राफ्ट में अपना नाम
- चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://voters.eci.gov.in/download-eroll?stateCode=S04 पर जाएं
- अपना जिला, विधानसभा क्षेत्र का नाम चुनें
- Roll Type के सेक्शन में SIR Draft 2025 को चुनें
- कैपचा भरें
- नीचे की ओर दी गई सूची में अपने बूथ की भाग संख्या (Part No.) को चुनें
- फिर पीडीएफ डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करें
- आपके भाग संख्या की वोटर लिस्ट पीडीएफ फाइल में डाउनलोड हो जाएगी, उसमें आप अपना और अपने परिवार के लोगों का नाम चेक कर सकते हैं।
इसके अलावा, आपके क्षेत्र के बीएलओ के पास भी वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट पहुंच गया है। आप बीएलओ से संपर्क कर अपना एवं परिवार के मतदाताओं का नाम उसमें देख सकते हैं। अगर कोई आपत्ति है तो चुनाव आयोग द्वारा 2 अगस्त से 1 सितंबर तक लगाए जाने वाले विशेष कैंपों में जाकर संबंधित दस्तावेजों के साथ आवेदन कर सकते हैं। ये कैंप प्रखंड सह अंचल कार्यालयों और नगर निकाय कार्यालयों में लगाए जाएंगे।