Bihar news

8 कोच वाली नई वंदे भारत ट्रेन पटना पहुंची, पीएम मोदी 20 जून को इस रूट पर दिखाएंगे हरी झंडी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

8 कोच वाली नई वंदे भारत ट्रेन पटना पहुंची, पीएम मोदी 20 जून को इस रूट पर दिखाएंगे हरी झंडी

बिहार को चुनावी साल में एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सुविधा मिलने जा रही है। 8 कोच वाली नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का रैक पटना पहुंच गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 20 जून को सीवान में होने वाली जनसभा से इस ट्रेन को वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसे पटना-गोरखपुर रूट पर चलाया जाएगा। पटना में इसका संचालन पाटलिपुत्र जंक्शन से किया जाएगा। यह ट्रेन मुजफ्फरपुर, बेतिया, मोतिहारी होते हुए गोरखपुर जाएगी, जिससे उत्तर बिहार के लोगों को भी सेमी हाई स्पीड ट्रेन की सुविधा मिलेगी।

नई वंदे भारत का रैक गोरखपुर से चलकर बुधवार सुबह पटना पहुंचा। यहां राजेंद्र नगर स्थित कोचिंग कॉम्पलेक्स में मेंटनेंस के लिए रखा गया है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार 20 जून को पीएम मोदी वर्चुअल तरीके से इसे हरी झंडी दिखाएंगे। उद्घाटन वाले दिन रास्ते में पड़ने वाले विभिन्न स्टेशनों पर इस ट्रेन का स्वागत भी किया जाएगा। इसके लिए स्थानीय रेलवे प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

पूर्वी चंपारण के सांसद राधा मोहन सिंह ने मंगलवार को कहा कि उद्घाटन स्पेशल वंदे भारत ट्रेन 20 जून को दोपहर करीब डेढ़ बजे बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। यहां पर स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। मोतिहारी से वह इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर आगे के लिए रवाना करेंगे।

पाटलिपुत्र-गोरखपुर वंदे भारत का संभावित रूट और टाइमिंग

बताया जा रहा है कि 21 जून से गोरखपुर से पाटलिपुत्र के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का नियमित संचालन शुरू कर दिया जाएगा। इसका टाइम टेबल, किराया और रूट का आधिकारिक शेड्यूल अभी जारी नहीं किया गया है। हालांकि, रेलवे बोर्ड को भेजे गए प्रस्ताव के अनुसार यह ट्रेन गोरखपुर से सुबह साढ़े 6 बजे रवाना होगी और कप्तानगंज, नरकटियागंज, बेतिया, बापूधाम मोतिहारी और मुजफ्फरपुर जंक्शन पर रुकते हुए दोपहर में करीब डेढ़ बजे पटना के पाटलिपुत्र स्टेशन पहुंचेगी। बीच में हाजीपुर में भी इसका ठहराव संभव है।

संभावित टाइम टेबल के अनुसार पाटलिपुत्र जंक्शन से वापसी में यह ट्रेन दोपहर में करीब ढाई बजे रवाना होगी और रात में साढ़े 9 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। पटना से गोरखपुर की दूरी लगभग 400 किलोमीटर है। फिलहाल वंदे भारत ट्रेन से यह सफर 7 घंटे में पूरा होगा। भविष्य में ट्रेन की रफ्तार बढ़ने पर समय घट सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *