IRCTC से आधार लिंक यात्री ही बुक कर सकेंगे तत्काल टिकट, एक जुलाई से लागू होगा नया नियम
IRCTC से आधार लिंक यात्री ही बुक कर सकेंगे तत्काल टिकट, एक जुलाई से लागू होगा नया नियम
IRCTC Train News: अगर देखा जाए तो रोजाना एक बड़ी संख्या में लोग ट्रेन से ट्रैवल करते हैं। कोई अपने गांव जाता है, तो कोई किसी दूसरे शहर काम की तलाश में और कई लोग त्योहार के मौके पर अपनों संग समय बिताने के लिए ट्रेन से यात्रा करते हैं। पर कई रूट ऐसे हैं जहां के लिए ट्रेन टिकट मिलना बेहद मुश्किल नजर आता है, क्योंकि लोग महीनों पहले टिकट खुलते ही बुक जो कर लेते हैं।
ऐसे में लोगों के पास तत्काल ट्रेन टिकट बुक करने का विकल्प बचता है जिसे आप यात्रा से एक दिन पहले बुक कर सकते हैं, लेकिन 1 जुलाई से इसको लेकर भी नियम बदलने जा रहा है और हो सकता है कि आप तत्काल ट्रेन टिकट न बुक कर पाएं। ऐसा इसलिए क्योंकि भारतीय रेलवे द्वारा एक काम करने के लिए कहा गया है और जो लोग इसे नहीं करवाएंगे वे तत्काल ट्रेन टिकट बुक नहीं कर पाएंगे। तो चलिए जानते हैं ये काम क्या है और इसे कैसे करवा सकते हैं। आगे इस बारे में जान सकते हैं…
तत्काल टिकट बुकिंग के नियम
15 जुलाई से पीआरएस काउंटर और अधिकृत एजेंटों के जरिये बुक किये गए तत्काल टिकटों के लिए मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा, इसके लिए ओटीपी सत्यापन अनिवार्य होगा. तत्काल टिकट बुकिंग में पारदर्शिता बढ़ाने और वास्तविक यात्रियों तक इसका लाभ पहुंचाने के लिए बदलाव किया जा रहा हैं. इसके लिए सीआरआईएस एवं आईआरसीटीसी सिस्टम में जरूरी बदलाव कर सभी क्षेत्रीय रेलवे और संबंधित विभागों को सूचित करने का निर्देश दिया है.
कब से कर पाएंगे बुकिंग
यह नियम एसी क्लास के लिए सुबह 10 से 10:30 बजे तक और नॉन-एसी क्लास के लिए 11 से 11:30 बजे तक लागू रहेगा. वहीं, आम लोग एसी क्लास के लिए 10 बजे सुबह से तत्काल बुकिंग कर सकेंगे. नॉन-एसी क्लास की बात करें तो 11 बजे सुबह से तत्काल बुकिंग कर पाएंगे, जबकि एजेंट को तत्काल टिकट विंडो खुलने के आधे घंटे बाद बुकिंग करने की इजाजत मिलेगी. अब तक एजेंट का तत्काल रेलवे बुकिंग पर कब्जा होता था. इसलिए आम लोगों को टिकट के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था.
ये है IRCTC अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक करवाने का तरीका:-पहला स्टेप
- आपने अगर अपने आईआरसीटीसी अकाउंट से अब तक अपने आधार कार्ड को लिंक नहीं करवाया है तो करवा लें
- इसके लिए आपको सबसे पहले अपने आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट irctc.co.in/nget/train-search या एप पर जाना है
- फिर यहां पर जाकर आपको ‘Account’ वाले सेक्शन में जाना है
- इसके बाद आपको ‘Authenticate user’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
- अब आपके सामने आधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक करने का ऑप्शन आएगा
- ऐसे में आपको आधार कार्ड पर क्लिक करना है और अपना आधार नंबर दर्ज करना है
- इसके बाद आधार से लिंक नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे भरें और फिर आपका आधार आपके IRCTC अकाउंट से लिंक हो जाएगा