Entertainment

Panchayat Season 4: पंचायत सीजन 4 में पूरी होगी पानी की टंकी वाली अधूरी प्रेम कहानी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Panchayat Season 4: पंचायत सीजन 4 में पूरी होगी पानी की टंकी वाली अधूरी प्रेम कहानी

नई दिल्ली: प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ‘पंचायत’ का चौथा सीजन आने वाला है. पंचायत सीजन 4 का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस बार फुलेरा ग्राम पंचायत के चुनाव होने हैं. बनराकस की पत्नी क्रांति देवी और वर्तमान प्रधान मंजू देवी के बीच कांटे की टक्कर है. पंचायत के अभी तक तीन सीजन आ चुके हैं और चौथा 24 जून को रिलीज होने जा रहा है. लेकिन एक ऐसा किस्सा इस वेब सीरीज में है जो अभी तक परवान नहीं चढ़ सका है. ये किस्सा है अभिषेक त्रिपाठी यानी सचिवजी और रिंकी का. दोनों के बीच जिस तरह की केमेस्ट्री दिखाई गई है, वह अभी तक किसी भी मुकाम पर नहीं पहुंची है.

पंचायत सीजन 4 में क्या इस दोस्ती या प्रेम का कोई नतीजा निकल सकेगा? फैन्स के बीच यह बड़ा सवाल है क्योंकि फैन्स चाहते हैं कि रिंकी और सचिवजी पानी की टंकी वाली मुलाकातों से आगे कदम बढ़ाएं. ट्रेलर को देखकर ये इशारा तो मिल रहा है कि इस बार कहानी थोड़ी आगे बढ़ती नजर आ रही है. सचिवजी और रिंकी कुछ ऐसा इशारा करते हैं कि बात समझ आती है कि अब दोनों फ्यूचर की ओर देखने लगे हैं. लेकिन कहानी में जोरदार मोड़ आना है क्योंकि अभिषेक त्रिपाठी का सपना तो कैट क्लियर करके बंलुदियों को छूना है.

पंचायत सीजन 4 ट्रेलर

पंचायत को लेकर सवाल यह उठता है कि क्या अभिषेक फुलेरा में रिंकी के साथ अपनी जिंदगी को चुनेगा, या शहर की चकाचौंध उसे खींच लेगी? यह सवाल भी सीजन 4 की कहानी को रोमांचक बनाता है. प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि क्या इस बार सचिवजी और रिंकी की प्रेम कहानी कोई ठोस आकार लेगी. ‘पंचायत’ का यह नया सीजन 24 जून 2025 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाला है. ऐसे में फुलेरा में चाहे जो भी हो लेकिन दर्शकों को मजा आना तय है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *