Bihar news

गोपाल खेमका की हत्या की साजिश रचने का आरोप; पटना पुलिस ने कारोबारी अशोक साव को किया गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

गोपाल खेमका की हत्या की साजिश रचने का आरोप; पटना पुलिस ने कारोबारी अशोक साव को किया गिरफ्तार

पटना पुलिस को गोपाल खेमका हत्याकांड में एक और बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड के मास्टरमाइंड माने जा रहे कारोबारी अशोक साव को गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरफ्तारी केस के पूरे ताने-बाने को उजागर करने की दिशा में अहम मानी जा रही है.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अशोक साव पर शक पहले से था, लेकिन पुख्ता सबूत और लोकेशन के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया है.

जांच में सामने आया है कि अशोक साव ने ही इस हत्या की साजिश रची थी और इसे अंजाम देने के लिए कॉन्ट्रेक्ट किलर उमेश यादव को 10 लाख रुपये में सुपारी दी थी और एक लाख रुपये का भुगतान भी कर दिया गया था. पुलिस की गिरफ्त में आ चुके उमेश यादव के पास से पुलिस ने हत्याकांड में इस्तेमाल बाइक, पिस्टल, 80 कारतूस, दो मोबाइल फोन और ₹1 लाख कैश बरामद किया.

अशोक साव ने दी थी 10 लाख की सुपारी

पुलिस सूत्रों की मानें तो अशोक साव बिल्डिंग एवं कंस्ट्रक्शन लाइन में कारोबार करता था। इसी कारोबार को लेकर उसकी गोपाल खेमका से विवाद हुआ था। इस विवाद के बाद उसने गोपाल खेमका की हत्या की साजिश रची। इसके बाद उसने गोपाल खेमका को मारने के लिए 10 लाख रुपये की सुपारी दी। प्रोफेसनल शूटर हायर किए। इसके बाद इस वारदात को अंजाम दिलवाया।

विकास के परिजनों ने कहा- वह निर्देश है

इधर, पटना पुलिस की एक टीम ने पहले ही विकास उर्फ राजा को एनकाउंटर में मार गिराया है। हालांकि, उसके परिजन उसे निर्दोष बता रहे हैं। उनका कहना है कि विकास चेन्नई में जॉब करता था। उसका इनसब से कोई लेना देना नहीं था। लेकिन, पुलिस ने उसे बलि का बकरा बना दिया। पुलिस की गोली का शिकार हुए विकास की मौत के बाद उसकी मां ने कहा कि विकास ने कुछ नहीं किया है। वह पूरी तरह  निर्देश है। घटना के बाद विकास के घर में मातम पसरा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *