28 दिनों में पीएम मोदी दूसरी बार आ रहे बिहार,18 जुलाई को मोतिहारी में जनसभा; चंपारण को खास सौगात
28 दिनों में पीएम मोदी दूसरी बार आ रहे बिहार,18 जुलाई को मोतिहारी में जनसभा; चंपारण को खास सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को मोतिहारी आएंगे। इस दिन शहर के गांधी मैदान में उनकी जनसभा होगी। इस दौरान प्रधानमंत्री बिहार को कई सौगात देंगे। इससे पहले 20 जून को उन्होंने सीवान में जनसभा को संबोधित किया था। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी को लेकर शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी मोतिहारी पहुंचेे। 28 दिनों में पीएम का दूसरा और बिहार दोरा होगा। नये साल 2025 में वे छठी बार बिहार आ रहे हैं। इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार भी पीएम के साथ मौजूद होंगे।
पीएम की के आगमनम को लेकर पार्टी और प्रशासन की ओर से जोर शोर से तैयारी चल रही है। मोतिहारी पहुंचे उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मीडिया से कहा कि प्रधानमंत्री मोतिहारी के मंच से राज्य के लोगों को कई योजनाओं की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। मोतिहारी में उपमुख्यमंत्री ने जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार झा, स्थानीय सांसद राधामोहन सिंह और विधायकों के साथ समीक्षा बैठक की। पीएम की सभा में अधिक से अधिक भागीदारी की रणनीतियों पर चर्चा हुई।
जदयू नेता संजय झा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने विशेष पैकेज में बिहार को काफी कुछ दिया है। केंद्र सरकार से 60 हजार करोड़ से अधिक का अतिरिक्त पैकेज बिहार को मिला है। मोतिहारी की सभा से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री चंपारण को खास सौगात देंगे। उन्होंने बिहार के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मोतिहारी की सभा में शामिल होने की अपील की।
बिहार में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। इसे देखते हुए पीएम का बिहार दौरा काफी अहम है। 2025 में वे बार-बार बिहार आ रहे हैं। 24 अप्रैल को मधुबनी की सभा से उन्होंने पहलगाम हमले को लेकर पाकिस्तान को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी थी। 30 मई को पटना पहुंचे नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार से जो कहा उसे पूरा किया तब बिहार बिहार आया।