Bihar news

ललन के मटन और चंदन की हत्या पर पटना में पोस्टरबाजी, नीतीश से राजद ने पूछा- बिहार में का बा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ललन के मटन और चंदन की हत्या पर पटना में पोस्टरबाजी, नीतीश से राजद ने पूछा- बिहार में का बा

पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार के धुआंधार चुनावी अभियान के बीच राजद ने पटना में पोस्टर लगाकर एनडीए सरकार पर तंज कसा है। पूछा है कि बिहार में का बा। पोस्टर में पारस अस्पताल में घुसकर फिल्मी अंदाज में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह की लखीसराय में मटन पार्टी का भी जिक्र है। राजद के इस पोस्टर से बिहार का सियासी पारा हाई होने वाला है।

राजद के सनत कुशवाहा की ओर से पटना की सड़कों पर पोस्टर लगाए गए हैं। ऊपर लिखा है बिहार में का बा? नीचे जवाब में दो घटनाओं की जिक्र किया गया है। एक तरफ पटना के पारस हॉस्पिटल में बेखौफ अपराधियों के कांड का जिक्र है। बदमाशों की तस्वीर के साथ लिखा गया है- अपराधियों का राज बा, फिल्मी अंदाज में फिल्मी अंदाज में अस्पताल में गोलियों की बौछार बा। गुरुवार को पारस अस्पताल में भर्ती कैदी चंदन मिश्रा को अस्पताल में दाखिल पांच बदमाशों ने चंदन मिश्रा को गोलिओं से भून दिया। चंदन की हत्या पर पटना में सनसनी फैल गई और बिहार पुलिस की फजीहत हुई।

दूसरी ओर पोस्टर में ललन सिंह की उस सभा का जिक्र है जिसमें मटन भात का भोज हुआ था। ललन सिंह खुद मटन परोसते दिखाए गए हैं। लिखा है- सावन में सत्ता पक्ष का मटन भोज का बाहर बा। लखीसराय में जेडीयू के एक कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ट नेता और मंत्री ललन सिंह ने लोगों से भोज में मटन के इंतजाम की बात कही थी। ललन सिंह अपने हाथ से कार्यकर्ताओं को मटन खिलाते हुए भी देखे गए। इसका वीडियो वायरल हुआ तो जेडीयू को फजीहत झेलनी पड़ी। विपक्ष ने इस पर जमकर हमला बोला और इसकी कड़ी निंदा की थी। अब इसी मुद्दे को पोस्टर में उठा दिया गया है।

एक ओर एनडीए जंगलराज की बात करके राजद को कठघरे में खड़ा करती है तो राजद ने इन घटनाओं पर एनडीए की खिंचाई की है। चुनावी साल में पोस्टरबाजी से राज्य की राजनीति गर्म होने वाली है।

Source – Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *