Bihar news

दलसिंहसराय में बदला कांवरियों का रूट, अंतिम सोमवारी पर नये मार्ग से जायेंगे डाक बम

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दलसिंहसराय में बदला कांवरियों का रूट, अंतिम सोमवारी पर नये मार्ग से जायेंगे डाक बम

इस बार श्रावणी मेला के अंतिम सोमवारी पर शिव मंदिरों में जलाभिषेक को जानेवाले बाबा भक्तों के सैलाब के मद्देनजर मंगलवार को एसडीओ किशन कुमार एवं डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने कांवरिया पथ का निरीक्षण किया। एनएच- 28 के ढ़ेपुरा से अनुमंडल के उजियारपुर क्षेत्र तक कांवरिया पथ के निरीक्षण के बाद पदाधिकारीयों ने डाकबम सेवा समितियों से जुड़े लोगों के साथ चर्चा कर नया रूट तय किया। समितियों ने निर्धारित नये रूट पर अपनी सहमति दी।

बदला कांवरियों का रूट

डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि इस बार 32 नंबर गुमती पर निर्माण कार्य के कारण रूट में बदलाव किया गया है। अब कांवरियों का मार्ग एनएच 28 से डैनी चौक गोलंबर होते हुये एसएच 88 में निर्मित आरओबी से कालीचौक, कौनेला होते हुए समस्तीपुर जायेगा। इससे 33 नंबर रेल्वर गुमती पर भीड़ नहीं लगेगी तथा पैदल जा रहे बमो को भी सुविधा होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *