Bihar news

बिहार NDA में कुछ तो गड़बड़! विधायकों के समर्थन में उतरे डिप्टी सीएम

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बिहार NDA में कुछ तो गड़बड़! विधायकों के समर्थन में उतरे डिप्टी सीएम

PATNA: विधानमंडल के मॉनसून सत्र शुरू होने के मौके पर बुलाई गयी एनडीए विधायक दल की बैठक में जमकर हंगामा हो गया. डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा जेडीयू के एक मंत्री पर बरस पड़े. इसके बाद बीजेपी के कई विधायक उनके पक्ष में उठ खड़े हुए. खास बात ये रही कि इस सारे हंगामे के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुपचाप बैठे रहे. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी तमाशा देखते रहे.

अचानक गर्म हो गये डिप्टी सीएम विजय सिन्हा

बता दें कि आज से विधानसभा औऱ विधान परिषद का मॉनसून सत्र शुरू हुआ है. इस सत्र को लेकर आज एनडीए विधायक दल की बैठक बुलाई गयी थी. बैठक में मौजूद एक विधायक ने बताया कि जब डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा बोलने के लिए उठे तो उनके तेवर कड़े हो गये.  विजय सिन्हा ने कहा कि जेडीयू कोटे के एक मंत्री जिले-जिले में घूमकर अपने विभाग की योजनाओं का शिलान्यास औऱ उद्घाटन कर रहे हैं. लेकिन उसमें बीजेपी और बीजेपी समर्थित दूसरे विधायकों को बुलाया ही नहीं जा रहा है.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक विजय सिन्हा ने कहा कि गठबंधन धर्म का पालन करना सिर्फ बीजेपी की जिम्मेवारी नहीं है. किसी एक पार्टी ने गठबंधन धर्म निभाने का ठेका नहीं ले रखा है. जेडीयू के अधीन एक अहम विभाग के कार्यक्रमों में बीजेपी के विधायकों को नहीं बुलाया जा रहा है. ये कौन सा गठबंधन धर्म है.

ग्लोबल टेंडर और नल-जल पर दोनों भिड़े

विधायक दल की बैठक में ग्रामीण कार्य विभाग की योजनाओं में ग्लोबल टेंडर की प्रक्रिया को लेकर भी विधायकों ने नाराजगी जताई। भाजपा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू समेत कई अन्य विधायकों ने तर्क दिया कि ग्लोबल टेंडर से स्थानीय ठेकेदारों और जनप्रतिनिधियों की भूमिका कमजोर हो रही है। इसका सीधा असर उनकी राजनीतिक स्थिति पर पड़ सकता है और विधानसभा चुनाव 2025 में इसका खामियाजा उठाना पड़ सकता है। इसके अलावा नल-जल योजना में भ्रष्टाचार के आरोप भी बैठक में जोरशोर से उठे। विधायकों ने आरोप लगाया कि पूरे राज्य में योजना के क्रियान्वयन में भारी गड़बड़ी है। ठेकों में धांधली से जनता में आक्रोश है, और यह गुस्सा चुनाव में भारी नुकसान का कारण बन सकता है।

प्रह्ललाद यादव को लेकर भी भड़के विजय सिन्हा

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही जेडीयू के नेता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने ये ऐलान कर दिया था कि लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा से विधायक प्रहलाद यादव को अगले विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं दिया जायेगा. जबकि प्रहलाद यादव ने नीतीश कुमार के विधानसभा में शक्ति परीक्षण के दौरान आरजेडी को छोड़ कर एनडीए का साथ दिया था. डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि विजय सिन्हा ने कहा प्रहलाद यादव ने सरकार बनाने में समर्थन दिया था और इसकी जानकारी पहले ही एनडीए के शीर्ष नेताओं को थी . अगर किसी को प्रहलाद यादव से आपत्ति थी तो उसी समय ये कहना चाहिये था. लेकिन अब कहा जा रहा है कि प्रहलाद यादव को टिकट नहीं मिलेगा.

नल-जल योजना में भी गड़बड़ी

एनडीए की बैठक में विधायकों ने नल-जल योजना में गड़बड़ी पर भी गहरी नाराजगी जतायी. विधायकों ने कहा कि पूरे राज्य में नल-जल योजना में गड़बड़ी हो रही है. नल जल योजना के ठेके में भी गड़बड़ी की गयी. इससे लोगों में आक्रोश है और इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है.

मौन रहे नीतीश कुमार और सम्राट चौधरी

बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरी बहस के दौरान चुपचाप बैठे रहे। अंत में अपने भाषण में उन्होंने केवल इतना कहा कि विधायक जनता को 2005 से पहले के बिहार की हालत याद दिलाएं। लेकिन विधायकों की नाराजगी और उठाए गए सवालों पर उन्होंने कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया नहीं दी। वहीं डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी पूरे विवाद पर खामोश दिखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *