तेज प्रताप यादव ने कर दिया इशारा,शुरुआत तुमने की, अंत मैं करूंगा…
तेज प्रताप यादव ने कर दिया इशारा,शुरुआत तुमने की, अंत मैं करूंगा…
पटना। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) के छोटे बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने एक्स पर एक पोस्ट कर बिहार में सियासी हलचल पैदा कर दी है। तेज प्रताप ने साफ कहा है कि उनकी भूमिका जनता तय करेगी, कोई दल या परिवार नहीं।
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही अनुष्का यादव (Anushka Yadav) के साथ रिलेशनशिप की बात बाहर आने के बाद लालू यादव ने तेज प्रताप को परिवार और पार्टी से निकाल दिया था। लालू ने तेज प्रताप को 6 सालों के लिए राजद से निष्कासित कर दिया था।
तेज प्रताप ने एक्स पर ऐसा क्या लिखा, जिससे तेज हुई सियासी हलचल
तेज प्रताप ने लिखा है, मेरी खामोशी को मेरी कमजोरी समझने की भूल करने वालों, ये मत समझना कि मुझे तुम्हारी साजिशों का पता नहीं, शुरुआत तुमने की है… अंत मैं करूंगा। झूठ और फरेब के बनाए इस चक्रव्यूह को तोड़ने जा रहा हूं, तैयार रहना सच सामने आने वाला है, मेरी भूमिका मेरी प्यारी जनता और माननीय सर्वोच्च न्यायालय तय करेगा, कोई दल या परिवार नहीं।
इससे पहले तेज प्रताप ने लालू यादव के जन्मदिन पर वीडियो पोस्ट किया था। वीडियो कॉल कर पिता लालू को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थी। आपको बता दें सोशल मीडिया पर अनुष्का यादव के साथ फोटो और प्यार का इजहार वाली पोस्ट वायरल हुई थी। जिसके बाद लालू यादव ने बड़ा एक्शन लेते हुए तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से बाहर कर दिया था तेज प्रताप को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया गया है।
वहीं पार्टी और परिवार से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप यादव ने आरोप लगाते हुए कहा था कि कुछ जयचंद जैसे लोग आरजेडी में हैं, जिनकी वजह से उनके साथ राजनीति की गई। वहीं अनुष्का मामले में तेज प्रताप पर हुए एक्शन को उनकी पत्नी ऐश्वर्या ने महज दिखावा बताया था, उन्होने कहा कि पूरा परिवार मिला हुआ है। चुनाव के चलते ये सब किया जा रहा है।
आपको बता दें तेज प्रताप और उनकी पत्नी ऐश्वर्या के तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है। इस बीच अनुष्का यादव के साथ उनकी फोटो और पोस्ट पर खूब बवाल हुआ। जिसके बाद लालू याजव ने तेज प्रताप को आरजेडी और घर से बाहर कर दिया।