Bihar news

तेज प्रताप यादव नई पार्टी बनाएंगे, अनुष्का भी होंगी साथ?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

तेज प्रताप यादव नई पार्टी बनाएंगे, अनुष्का भी होंगी साथ?

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राष्ट्रीय जनता पार्टी (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप नया राजनीतिक दल बनाने जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार वे आज-कल में ही नई पार्टी के नाम का ऐलान कर सकते हैं। हालांकि, उनकी ओर से अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। चर्चा यह भी है कि अनुष्का यादव भी उनकी नई पार्टी में साथ होकर राजनीति में कदम रख सकती हैं। कथित तौर पर अनुष्का से रिश्ते की बात सार्वजनिक होने के बाद ही लालू यादव ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से बेदखल कर दिया था।

बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होना है। चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस का ऐलान कर सियासी पारा और बढ़ा दिया। तेज प्रताप ने अपने सरकारी आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए मीडिया को बुलाया था। माना जा रहा था कि तेज प्रताप यादव पार्टी बनाने का ऐलान कर सकते हैं। इसके चलते तय समय पर मीडियाकर्मी तेज प्रताप यादव के आवास पर पहुंच गए, लेकिन तेज प्रताप यादव मीडिया के सामने नहीं आए। पत्रकार करीब 2 घंटे तक वहां बैठे तेज प्रताप यादव के आने का इंतजार करते रहे, लेकिन वो नहीं आए। अचानक तेज प्रताप के पीसी टालने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। एक सवाल ये भी हो रहा है कि क्या तेज प्रताप के ‘सियासी फायरिंग’ करने से पहले लालू यादव ने उनकी ‘बंदूक’ छीन ली क्या? आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह…

राबड़ी देवी के समझाने पर तेज प्रताप ने नहीं की प्रेस कॉन्फ्रेंस!

सूत्रों के मुताबिक, प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेज प्रताप के जाने से पहले ही उनकी मां राबड़ी देवी का उनके पास फोन आ गया। लालू यादव के कहने पर राबड़ी देवी ने तेज प्रताप को प्रेस कॉन्फ्रेंस न करने के लिए समझाया। माना जा रहा है कि राबड़ी देवी ने तेज प्रताप को समझाया कि अगर वो प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी बनाने का ऐलान करते हैं, या परिवार के खिलाफ कोई बात बोलते हैं, तो उससे बात और बिगड़ सकती है। तेज प्रताप की वजह से उनके ‘अर्जुन’ तेजस्वी का चुनावी माहौल बिगाड़ सकता है।

सरकारी आवास पर ही इन दिनों रणनीति बना रहे तेज प्रताप यादव

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादवने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से निकाल दिया है। RJD और परिवार से निकाले जाने के बाद तेजप्रताप यादव पटना स्थित अपने सरकारी आवास पर रह रहे हैं। वहीं पर वे लगातार अपने समर्थकों के साथ बैठक कर आगे की रणनीति तैयार कर रहे हैं। सूत्रों की माने तो तेज प्रताप ने जैसे ही प्रेस कॉन्फ्रेंस करने का ऐलान किया, वैसे ही लालू परिवार में खलबली मच गई।

बीते 10 जुलाई को तेज प्रताप वैशाली जिले के महुआ गए थे

बीते 10 जुलाई को तेज प्रताप वैशाली जिले के महुआ गए थे। उस समय उन्होंने अपनी गाड़ी से आरजेडी का झंडा हटाकर दूसरा झंडा लगा दिया था, जिसमें लालू यादव की तस्वीर नहीं थी। यह सियासी गलियारों में काफी चर्चा का विषय बना था।

तेज प्रताप यादव ने महुआ में अपने समर्थकों के साथ बैठक की और इस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के भी संकेत दिए। वह अभी समस्तीपुर जिले के हसनपुर से विधायक हैं। हालांकि, महुआ से 2015 से 2020 तक विधायक रह चुके हैं। उनका इस सीट पर लगातार फोकस भी बना हुआ है।

बता दें कि दो महीने पहले तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया अकाउंट पर अनुष्का के साथ तस्वीर पोस्ट की थी। उसमें दोनों के 12 सालों से रिलेशनशिप में होने का दावा किया गया था। कुछ देर बाद यह पोस्ट डिलीट कर दिया गया था। हालांकि, बाद में सोशल मीडिया पर दोनों के कई अन्य फोटो वायरल होने लगी। इसके बाद लालू ने तेज प्रताप को आरजेडी से 6 साल के लिए निष्कासित करते हुए परिवार से भी बेदखल कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *