बोल्ड होने के बावजूद आउट नहीं हुआ बल्लेबाज? इस फैसले के लिए अंपायर की तारीफ हो रही है
बोल्ड होने के बावजूद आउट नहीं हुआ बल्लेबाज? इस फैसले के लिए अंपायर की तारीफ हो रही है
क्रिकेट एक ऐसा खेल है जो पूरी तरह से अंपायरों द्वारा शासित होता है। अंपायर का फैसला ही मैच में टीम की जीत और हार तय करता है। लेकिन अगर कोई बल्लेबाज क्लीन बोल्ड हो जाए और अंपायर आउट न दे तो ऐसी स्थिति में अंपायर की भूमिका पर सवाल उठने लगते हैं। लेकिन, जब काउंटी चैंपियनशिप में हैरान करने वाली घटना घटी तो अंपायर ने उनकी तारीफ की.
क्रिकेट के खेल में पूरा मैच अंपायर की भूमिका पर निर्भर करता है। कई बार अंपायर का फैसला मैच का नतीजा पूरी तरह बदल देता है. अंपायर के गलत फैसले पर अक्सर सवाल उठाए जाते हैं. लेकिन काउंटी चैंपियनशिप क्रिकेट में एक अलग तरह का नजारा देखने को मिला। जहां अंपायर ने क्लीन बोल्ड होने के बावजूद बल्लेबाज को नॉट आउट करार दिया. लोग अंपायर के फैसले की आलोचना करने के बजाय उसकी तारीफ कर रहे हैं.
क्या है पूरा मामला?
काउंटी चैंपियनशिप में हैम्पशायर और समरसेट के बीच मैच खेला जा रहा था. इस मैच में समरसेट ने 9 विकेट गंवाए. आखिरी विकेट के रूप में इंग्लैंड के युवा स्पिनर शोएब बशीर क्रीज पर बल्लेबाजी करने आए. इसी बीच हैम्पशायर के गेंदबाज काइल एबॉट ने पहली ही गेंद पर शोएब बशीर को क्लीन बोल्ड कर दिया। गेंदबाजों समेत हैम्पशायर के सभी खिलाड़ी जश्न मनाने लगे, लेकिन शोएब बशीर ने क्रीज नहीं छोड़ी. अंपायर ने भी उन्हें आउट नहीं दिया, जिसके बाद हैम्पशायर के खिलाड़ी हैरान रह गए.
अंपायर ने नॉट आउट क्यों दिया?
दरअसल, शोएब बशीर को बोल्ड करने के बाद हैम्पशायर के खिलाड़ी विकेट और जीत का जश्न मनाने लगे. तभी शोएब ने अंपायर की तरफ इशारा किया. अंपायर ने गेंदबाज को बताया कि गेंदबाजी करते समय उसका तौलिया गिर गया था जिससे बल्लेबाज का ध्यान भटक गया. ऐसे में गेंद मान्य नहीं होगी. अंपायर ने तुरंत इसे डेड बॉल घोषित कर दिया. इसके बाद शोएब बशीर दोबारा मैच खेलते नजर आए.
- Telegram पर फॉलो करे – Click Here
- Whats apps Channel फॉलो करे – Click Here
- Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here