AC लगे घर निशाने पर पहुंच रही बिजली विभाग की टीम; 7 लोगों पर दर्ज हुई FIR
AC लगे घर निशाने पर पहुंच रही बिजली विभाग की टीम; 7 लोगों पर दर्ज हुई FIR
बेतिया। बिजली की खपत बढ़ने पर अधिकारियों की बेचैनी बढ़ गई है। बिजली चोरी के खिलाफ विभाग की ओर से लगातार अभियान चल रहा है। खास कर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में रोज छापामारी की जा रही है। सबसे पहले वैसे घरों की पड़ताल की जा रही है, जिन घरों में एसी लगी हुई है।
विभागीय टीम दस्तक दे रही है। लोड एवं खपत की जांच कर रही है। हालांकि, दो दिनों के अभियान में एक दर्जन उपभोक्ता पकड़े गए हैं जो बाइपास लगाकर बिजली की चोरी कर रहे थे। इन पर कार्रवाई की गई और जुर्माना लगाया गया है।
इसी कड़ी में विद्युत कार्यपालक अभियंता मनीष शाक्य के निर्देश पर एसटीएफ के साथ स्थानीय टीम ने शहर के बानुछापर में छापामारी की। छापेमारी के दौरान टीम ने सात लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा। पकड़े गए सभी के खिलाफ शहरी दो क्षेत्र के कनीय अभियंता दिनेश कुमार ने कार्रवाई करते हुए बानुछापर ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराया है।
कनीय विद्युत अभियंता दिनेश कुमार ने बताया कि छापामारी के दौरान सात उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते पकड़ा गया। सभी मीटर बाइपास कर अवैध रूप से बिजली का उपयोग कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि इससे विभाग को करीब 301930 की क्षति हुई है। कनीय अभियंता दिनेश कुमार ने बताया कि आपूर्ति के हिसाब से राजस्व की प्राप्ति नहीं होने की वजह से लगातार छापामारी की जा रही है। खास कर वैसे घरों में विभाग दस्तक दे रही है जिन घरों में ऐसी लगा हुआ है।