Bihar news

पत्नी को 8 बार चाकू घोंपने वाले की सास ने खोली पोल; ‘मेरे दामाद की 12 गर्लफ्रेंड्स, दूसरी शादी भी…’

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पत्नी को 8 बार चाकू घोंपने वाले की सास ने खोली पोल; ‘मेरे दामाद की 12 गर्लफ्रेंड्स, दूसरी शादी भी…’

बिहार के भागलपुर में एक लालची पति ने अपनी ही पत्नी पर चाकू से आठ बार हमला करके घायल कर दिया. आरोपी के एक नहीं 12 एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर हैं. खुद वो निगमकर्मी है, फिर भी पत्नी और उसके घर वालों से कहता- मुझे जिम खोलना है, 5 लाख रुपये दो. पैसा नहीं मिला तो पति ने पत्नी को चाकू घोंप दिया.

मामला जोग्सर थाना क्षेत्र के कोयलाघाट का है. घायल महिला की पहचान प्रेमराज की पत्नी संजुला कुमारी (27) के रूप में हुई है. आरोप है कि संजुला के पति प्रेमराज के कई लड़कियों से अवैध संबंध भी हैं, जिसको लेकर अक्सर घर में विवाद होता था. मायके वालों के पास प्रेम राज और उसकी 12 गर्लफ्रेंड्स के फोटो भी हैं. गुरुवार को जब संजुला अपने बच्चों को स्कूल से लाने गई थी तो प्रेमराज ने बार-बार फोन कर उसे घर बुलाया.

जैसे ही संजुला घर पहुंची वहां ननद ममता कुमारी उससे झगड़ने लगी. इसके बाद संजुला के साथ उसके ससुर रामचंद्र यादव, सास मुक्ति देवी और पति प्रेमराज ने मिलकर कमरे में बंद कर पहले उसकी पिटाई की, बिस्तर पर लेटाकर उसे मारा, और फांसी पर लटकाने का भी प्रयास किया. फिर प्रेमराज ने शरीर के विभिन्न हिस्सों में उसे आठ बार चाकू मारकर घायल कर दिया. साले युवराज यादव ने आरोप लगाया है कि मारपीट के बाद उसकी बहन को फंदे से लटकाने की प्लानिंग थी.

मां बेटी से की ससुरालियों ने मारपीट

घटना की जानकारी संजुला ने अपनी मां मंजू देवी को दी. 5 किलोमीटर दूर मायके से मां मंजू देवी और भाई युवराज यादव मौके पर पहुंचे तो ससुराल वालों ने मंजू देवी के साथ भी मारपीट की. घायल हालत में मां-बेटी जोग्सर थाना पहुंचीं. करीब आधे घंटे इंतजार के बाद संजुला थाने में ही बेहोश हो गई. इसके बाद पुलिस की मदद से उसे मायागंज अस्पताल पहुंचाया गया.

आधे घंटे तक तड़पती रही संजुला

उधर, मायागंज अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी सवाल उठ खड़े हुए हैं. चाकू से घायल संजुला को ऑपरेशन थिएटर के पास आधे घंटे तक तड़पते रहना पड़ा, क्योंकि वहां लाइट नहीं थी. ऑपरेशन थिएटर में भी अंधेरा था. ट्रॉलीमैन घायल को कभी ऑपरेशन थिएटर ले जा रहे थे तो कभी बाहर ला रहे थे. इस घटना के बाद अस्पताल की व्यवस्था पर फिर से सवाल उठने लगे हैं.

दूसरी शादी करना चाहता था दामाद

मंजू देवी ने बताया कि दामाद प्रेमराज दूसरी शादी करना चाहता था. वह बेटी से तलाक की मांग कर रहा था और जिम खोलने के नाम पर पांच लाख की मांग कर रहा था. पैसे नहीं देने पर बेटी के साथ लगातार मारपीट करता था. गुरुवार को भी बेटी जब अपने बेटे को स्कूल से ला रही थी उसी दौरान प्रेमराज ने बार-बार फोन कर घर बुलाया और वहां मारपीट शुरू कर दी.

‘जीजा को आपत्तिनक हालक में देखा’

घायल संजुला के भाई युवराज यादव ने बताया- प्रेमराज के कई लड़कियों से अवैध संबंध हैं. वह बार-बार पांच लाख की मांग कर रहा था जिसे लेकर कई बार विवाद भी हुआ था. सात साल पहले दोनों की शादी हुई थी और उनके दो बच्चे भी हैं. एक कि उम्र 5 साल है तो दूसरा 4 साल का है. बच्चों को स्कूल छोड़ने और लाने का जिम्मा हमेशा संजुला पर ही था. प्रेमराज ने कभी पिता का फर्ज नहीं निभाया. घायल संजुला का ससुराल कोयलाघाट है जबकि, मायके 5KM दूर मानिकपुर है. युवराज ने बताया कि बहन ने बहनोई को कई लड़कियों के साथ आपत्तिजनक तस्वीरों में देखा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *