तीन बच्चों को लेकर घर से फरार हुई महिला, फिर भतीजे से शादी का वीडियो पति को भेजा
तीन बच्चों को लेकर घर से फरार हुई महिला, फिर भतीजे से शादी का वीडियो पति को भेजा
बिहार के जमुई जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जिले के भाटचक गांव में एक शादीशुदा महिला अपने भतीजे के साथ तीन बच्चों को लेकर फरार हो गई और शादी कर ली. चाची-भतीजे की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे गांव में हड़कंप मच गया है.
जानकारी के अनुसार, महिला मालती देवी तीन बच्चों की मां है. वह मंगलवार को मायके जाने की बात कहकर घर से निकली थी. उसी दिन दीपक कुमार नाम का युवक, जो रिश्ते में उसका भतीजा है वो अपने पिता से कोलकाता नौकरी पर जाने की बात कहकर घर से गया था.
चाची- भतीजे की शादी का वीडियो वायरल
गुरुवार को दोनों की शादी का वीडियो सामने आया. इसके बाद महिला के पति सावन कुमार उर्फ कमांडो ने जमुई थाने में शिकायत दर्ज करवाई. सावन ने बताया कि वह दिनभर एक गैराज में मिस्त्री का काम करता है. पत्नी घर से नगदी, गहने और बच्चों को लेकर चली गई.
दीपक की उम्र 22 और मालती की उम्र 25 साल बताई जा रही है. दोनों आमने-सामने के घरों में रहते थे. दीपक आईटीआई का छात्र और बीए पास है. उसके पिता भोला शाह ने कहा कि उन्हें बेटे की इस हरकत की जानकारी नहीं थी. घटना के बाद महिला के पति का रो-रोकर बुरा हाल है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
गांव में चर्चा है कि पिछले साल भी इनके संबंध को लेकर पंचायत बैठी थी. लेकिन दोनों के बीच संबंध बना रहा. अब शादी के बाद पूरा मामला फिर चर्चा में है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.