Bihar news

बिहार के हाजीपुर में दर्दनाक हादसा, कुएं में डूबने से एक ही परिवार के तीन की मौत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बिहार के हाजीपुर में दर्दनाक हादसा, कुएं में डूबने से एक ही परिवार के तीन की मौत

देसरी। देसरी प्रखंड की जहांगीरपुर शाम पंचायत के वार्ड नंबर 12 में बुधवार को एक कुएं में दम घुटने से चाचा और दो भतीजा समेत तीन लोगों की मौत हो गई। तीनों एक ही परिवार सदस्य बताए गए हैं। मृतकों की पहचान स्व. विशुनी राय के पुत्र 50 वर्षीय विंदेश्वर राय, सुरेंद्र राय उर्फ सोली राय के 21 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार और स्वर्गीय वीरा राय के 25 वर्षीय पुत्र विकास कुमार राय के रूप में हुई। इस घटना के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

जानकारी के अनुसार कुएं के ऊपर रखी चचरी पर आराम करने के लिए जैसे ही विंदेश्वर राय बैठे, कि अचानक चचरी टूट गई और वे कुएं में जा गिरे। यह देख उनका भतीजा विकास और रोहित कुमार भी कुएं में कूद गया। बताया जाता है कि कुएं के पानी में जहरीला गैस होने की वजह से उनका अंदर ही दम घुट गया।

यह देख उन्हें बचाने के लिए पंकज कुमार नामक एक युवक ने रस्सी के सहारे कुएं में उतरने का प्रयास किया, लेकिन उसका भी दम घुटने लगा। उसके शोर मचाने पर वहां जुटे लोगों ने उसे बाहर निकाला। घटना की सूचना मिलते ही चांदपुरा थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। इसकी सूचना पर सीओ भी मौके पर पहुंची। तीनों के शव को कुएं से बाहर निकालने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।

रोहित की 6 महीने पहले ही हुई थी शादी

मृतक सुरेंद्र राय के 21 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार की 6 माह पहले दिसंबर 2024 में ही शादी हुई था। अभी उसका परिवार बसा भी नहीं था की उजड़ गया। रोहित तीन भाइयों में सबसे छोटा था। घटना के बाद पत्नी मनीषा कुमारी, मां सीता देवी, भाई रवि कुमार, राहुल कुमार का रो-रो कर बुरा हाल है।

दूसरी ओर 25 साल का विकास राय भी अपने पीछे पत्नी और दो मासूम बच्चों को छोड़ गया है। उसका एक बेटा 8 महीने का तो दूसरा 3 साल का है। 10 महीने पहले ही विकास ने अपने नए मकान में प्रवेश किया था। विकास की मौत के बाद पत्नी सदमे में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *