बिहार के इस गांव में ये कैसा फरमान! ‘इस गांव में ब्राह्मण पुजारियों का आना मना है’…
बिहार के इस गांव में ये कैसा फरमान! ‘इस गांव में ब्राह्मण पुजारियों का आना मना है’…
बिहार के मोतिहारी जिले के एक गांव में आप प्रवेश करेंगे तो जगह-जगह ब्राह्मण पुजारियों के खिलाफ ऐसा संदेश लिखा नजर आएगा. उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में एक कथावाचक के साथ हुई घटना के बाद ग्रामीणों ने गांव में जगह-जगह ऐसे संदेश लिख रख हैं. ग्रामीण इसे विरोध का तरीका बता रहे हैं. उनका कहना है कि वे ऐसे ब्राह्मणों का विरोध कर रहे हैं, जिन्हें वेद का ज्ञान नहीं है और जो मांस-मदिरा का सेवन करते हैं.
इटावा में एक ओबीसी (यादव) कथावाचक के साथ हुए अभद्र व्यवहार के बाद तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. मोतिहारी जिले के आदापुर के टिकुलिया गांव में लोगों ने ब्राह्मण पुजारी के विरोध का निर्णय लिया है.
आदापुर के टिकुलिया गांव में ग्रामीणों में गांव के एंट्री प्वाइंट पर ब्राह्मण पुजारियों के प्रवेश पर रोक वाला संदेश लिख रहा है. गांव में बिजली के कई सारे पोल पर भी ब्राह्मणों के विरोध में संदेश लिखा गया है, जबकि कई ग्रामीणों ने अपने घर के बाहर ऐसे बोर्ड लगा रखे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि वे उन लोगों का समर्थन करते हैं, जो वेद के ज्ञाता हैं, चाहे वो किसी भी जाति के क्यों न हों. दूसरी ओर वे ऐसे ब्राह्मणों का विरोध कर रहे हैं, जिन्हें वेद का ज्ञान नहीं है.