सरकार की नीति कौन तय कर रहा है? एक भाजपा सांसद या प्रधानमंत्री मोदी?
सरकार की नीति कौन तय कर रहा है? एक भाजपा सांसद या प्रधानमंत्री मोदी?
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के किसानों पर दिए गए बयान के बाद सियासी भूचाल थमने का नाम नहीं ले रहा है.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा, ”सरकार की नीति कौन तय कर रहा है? बीजेपी सांसद या प्रधानमंत्री मोदी? 700 से अधिक किसानों की शहादत के बाद भी, विशेषकर हरियाणा और पंजाब के लोग भाजपा से संतुष्ट नहीं हैं, भारत हमारे किसानों के खिलाफ भाजपा की किसी भी साजिश को सफल नहीं होने देगा – अगर किसानों को नुकसान पहुंचाने के लिए कोई कदम उठाया जाता है, तो मोदी जी को माफी मांगनी होगी दोबारा।
गौरतलब है कि इससे पहले बीजेपी की लोकसभा सदस्य कंगना रनौत ने कहा था कि तीन कृषि कानून वापस होने चाहिए और किसानों को खुद इसकी मांग करनी चाहिए. उनके बयान का बीजेपी की सहयोगी पार्टी ने भी विरोध किया था, जिसके बाद कंगना को अपना बयान वापस लेना पड़ा था. बाद में सांसद कंगना रनौत ने कहा कि यह उनका निजी बयान है और पार्टी का इससे कोई लेना-देना नहीं है.
सरकार की नीति कौन तय कर रहा है? एक भाजपा सांसद या प्रधानमंत्री मोदी?
700 से ज़्यादा किसानों, खास कर हरियाणा और पंजाब के किसानों की शहादत ले कर भी भाजपा वालों का मन नहीं भरा।
INDIA हमारे अन्नदाताओं के विरुद्ध भाजपा का कोई भी षडयंत्र कामयाब नहीं होने देगा – अगर किसानों को नुकसान… pic.twitter.com/ekmHQq6y5D
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 25, 2024
बता दें कि मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद कंगना रनौत एक बार फिर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं. बीते दिनों कंगना रनौत ने बिना नाम लिए राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर निशाना साधा था. उन्होंने सोनिया गांधी पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा, “चाहे वह पप्पू हो या उसकी बहन, उन्होंने छोटे-छोटे बच्चों को पाला है। उन्होंने हमसे हमारा बचपन छीन लिया, जब हम 15 साल के थे तब भी हमारा बचपन नहीं था और उनका 50 साल की उम्र में भी बचपन है।
कंगना रनौत एक बार फिर सोनिया, राहत कोष से जुड़े अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। मंडी जिले के गोहर पहुंची सांसद कंगना रनौत ने कहा कि जहां-जहां कांग्रेस की सरकार है, वहां आर्थिक संकट है. चुनाव के दौरान ऊपर से आदेश आया कि अब हमें 400 करोड़ चाहिए, 1 हजार करोड़ चाहिए, ये पैसा सोनिया रिलीफ फंड में जाता था. उन्होंने कहा कि जब लड़कियां लव लेटर लिखती थीं तो मैं स्क्रिप्ट लिखता था।
- Telegram पर फॉलो करे – Click Here
- Whats apps Channel फॉलो करे – Click Here
- Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here