राहुल की टीम में विंग कमांडर रहीं अनुमा आचार्य भी शामिल; नीतीश से मुकाबला करेगी कांग्रेस की ‘सुपर 58’
राहुल की टीम में विंग कमांडर रहीं अनुमा आचार्य भी शामिल; नीतीश से मुकाबला करेगी कांग्रेस की ‘सुपर 58’
Congress Observer: बिहार में इस साल (2025) के उत्तरार्ध में होने जा रहे विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Chunav) को देखते हुए कांग्रेस ने बीते रविवार (29 जून, 2025) को 58 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने चुनाव के लिए 58 पार्टी पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की, जिनमें विंग कमांडर अनुमा आचार्य (सेवानिवृत्त) भी शामिल हैं. इनके अलावा अली मेहंदी, अशोक चांदना, मनोज यादव, नदीम जावेद, शोएब खान, अखिलेश यादव, वीरेंद्र यादव जैसे नेता शामिल हैं.
बिहार में पिछले विधानसभा चुनाव में ‘महागठबंधन’ के सबसे बड़े घटक दल आरजेडी ने 144 सीट पर चुनाव लड़ा था और पार्टी 75 सीट जीती थी. बिहार में विधानसभा की 243 सीट हैं. कांग्रेस ने 70 सीट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन 19 सीटों पर जीत मिली थी. गठबंधन की दूसरी सहयोगी भाकपा (माले) लिबरेशन ने 19 सीट पर चुनाव लड़ा और 12 सीटें हासिल की थीं. बता दें कि बिहार में अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है.
कांग्रेस ने बिहार में उतारी ‘सुपर 58’
कांग्रेस हाईकमान की ओर से रविवार को 58 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई, जिसे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने स्वीकृति दी। पार्टी ने यह कदम बिहार में अपने संगठन को मजबूती देने और चुनावी रणनीति को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए उठाया है।
पिछली बार 70 सीटों पर लड़ी थी कांग्रेस
2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने महागठबंधन के तहत 70 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें उसे 19 सीटों पर जीत मिली थी। वहीं, राजद ने 144 सीटों पर चुनाव लड़ा और 75 पर जीत दर्ज की थी। इस बार भी गठबंधन की रणनीति को लेकर चर्चाएं तेज हैं।
विधानसभा वार दी जाएगी जिम्मेदारी
सूत्रों के अनुसार, इन पर्यवेक्षकों को विधानसभा क्षेत्रों के अनुसार जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। पर्यवेक्षक स्थानीय कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे, जमीनी स्थिति का आकलन करेंगे और संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने की दिशा में काम करेंगे। पार्टी का उद्देश्य समय रहते बूथ स्तर तक तैयारी करना है।